CG News: बदले 25 हजार रुपए देने का दबाव भी बनाया
एक दिन बाद ही दूसरे
अस्पताल ले जाने की नसीहत देते हुए 25 हजार रुपए मांगने लगे। परिवार मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई के आरंग में रहने वाली 60 साल की बिरझा बाई नवरंगे रिश्तेदारों से मिलने तर्रा आई थी। वापसी में चौबेबांधा के करीब बाइक से गिर पड़ी। चेहरे समेत शरीर के दूसरे अंगों में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने पर डॉक्टरों ने सीटी स्कैन के लिए भेज दिया।
इसके लिए परिवार श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल पहुंचा। वहां स्टाफ ने आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज का दावा कर मरीज को भर्ती कर लिया। परिवार ने इस दौरान वार्ड ब्वॉय द्वारा गलत तरीके से बेड चेंज करने के आरोप लगाए हैं, जिस वजह से पहले ही चोटिल बुजुर्ग को और भी चोटें आईं। महज एक दिन भर्ती रखकर अस्पताल प्रबंधन ने कह दिया कि मरीज की स्थिति ठीक नहीं है। दूसरी जगह ले जाओ। इलाज के बदले 25 हजार रुपए देने का दबाव भी बनाया।
आयुष्मान योजना में भारी लूट
CG News: मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी यूएस नवरत्न ने बताया कि श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल को आयुष्मान कार्ड से इलाज की मान्यता नहीं मिली है। आपके माध्यम से जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। बता दें कि इलाके में पहले भी आयुष्मान कार्ड को लेकर पहले भी शिकायतें आती रहीं हैं।
मेडिकल सर्विस से जुड़े कई लोग बकायदा रैकेट चलाकर संगठित भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। कई अस्पतालों में हालत ऐसी है कि परिजन दो अलग जगहों पर एक ही डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं। इस रास्ते से भी मरीजों को रेफर कर आयुष्मान योजना में भारी लूट की जा रही है।
डॉ. आयुष शर्मा, डॉ. श्वेता पांडेय: हमारे अस्पताल में आयुष्मान योजना नहीं है। हमने किसी को भी आयुष्मान के तहत भर्ती नहीं किया है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं।