26 जून को शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
इससे पहले 26 जून को जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब आयोग ने MTS पदों की संख्या को “जुटाई जा रही है” बताया था और हवलदार के पद 1,075 बताए गए थे। अब SSC ने संशोधित अधिसूचना जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि MTS के 4,375 और हवलदार के 1,089 पदों पर भर्ती होगी।
कब होगी परीक्षा?
आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। अब जो उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए 29 जुलाई से 31 जुलाई रात 11 बजे तक का समय दिया गया है। SSC के अनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावित तारीखें 20 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच तय की गई हैं। यह भर्ती उन लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आई है जो काफी समय से पदों की स्पष्ट संख्या का इंतजार कर रहे थे।