scriptJOBS: SSC में बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के लिए 5,464 पदों पर निकली वैकेंसी | SSC Recruitment 5464 vacancies announced for government jobs including MTS and havaldar posts | Patrika News
प्रयागराज

JOBS: SSC में बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के लिए 5,464 पदों पर निकली वैकेंसी

कर्मचारी चयन आयोग यानी कि SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के कुल 5,464 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इसमें MTS के 4,375 पद और हवलदार के 1,089 पद शामिल हैं।

प्रयागराजJul 29, 2025 / 08:56 am

Krishna Rai

SSC में बंपर भर्ती

SSC में बंपर भर्ती

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग यानी कि SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के कुल 5,464 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इसमें MTS के 4,375 पद और हवलदार के 1,089 पद शामिल हैं।

26 जून को शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया

इससे पहले 26 जून को जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब आयोग ने MTS पदों की संख्या को “जुटाई जा रही है” बताया था और हवलदार के पद 1,075 बताए गए थे। अब SSC ने संशोधित अधिसूचना जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि MTS के 4,375 और हवलदार के 1,089 पदों पर भर्ती होगी।

कब होगी परीक्षा?

आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। अब जो उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए 29 जुलाई से 31 जुलाई रात 11 बजे तक का समय दिया गया है। SSC के अनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावित तारीखें 20 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच तय की गई हैं।
यह भर्ती उन लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आई है जो काफी समय से पदों की स्पष्ट संख्या का इंतजार कर रहे थे।

Hindi News / Prayagraj / JOBS: SSC में बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के लिए 5,464 पदों पर निकली वैकेंसी

ट्रेंडिंग वीडियो