ट्रेन की क्षमता होगी दोगुना
यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन की क्षमता को दोगुना करने का फैसला किया है। यह सेमी-हाईस्पीड ट्रेन 15 अगस्त 2023 को शुरू की गई थी और अब ज्यादा यात्रियों को इसकी तेज़, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
यात्रियों को ज्यादा सीटें और बेहतर सुविधाएं
उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि 16 कोचों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इस बदलाव से आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज और बनारस के यात्रियों को ज्यादा सीटें और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह ट्रेन करीब 573 किलोमीटर की दूरी लगभग सात घंटे में तय करती है। इसमें एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास की सुविधा उपलब्ध है। कोचों की संख्या बढ़ने से हर यात्रा में सीटों की संख्या दोगुनी हो जाएगी, जिससे भीड़भाड़ के समय टिकट मिलना आसान होगा। यात्रियों को सफर के दौरान ऑनबोर्ड कैटरिंग, ई-कैटरिंग और कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यह बदलाव खास तौर पर पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए फायदेमंद रहेगा।