scriptRain Alert: यूपी के 40 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना,40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं | Heavy rain alert in 40 district of uttar pradesh see imd alert | Patrika News
प्रयागराज

Rain Alert: यूपी के 40 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना,40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

20 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के लगभग 40 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर बादल गरजने, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।

प्रयागराजMay 20, 2025 / 09:27 pm

Krishna Rai

UP Rains Alert and thunderstorm

UP Rains: यूपी में प्रचंड गर्मी के बीच आंधी-बारिश का अलर्ट..

उत्तर प्रदेश में 26 मई तक बारिश और तेज़ हवा चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार 20 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के लगभग 40 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर बादल गरजने, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इसके अलावा, 24 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

इन जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोकेदार हवा चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

Hindi News / Prayagraj / Rain Alert: यूपी के 40 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना,40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो