scriptसिर्फ 10 मिनट में UP पुलिस ने पहुंचकर बचा ली युवक की जान; इंस्टाग्राम पर लिखा था-”मैंने जहर खा लिया है” | Prayagraj police reached in just 10 minutes and saved life of man written on Instagram that he was consuming poison | Patrika News
प्रयागराज

सिर्फ 10 मिनट में UP पुलिस ने पहुंचकर बचा ली युवक की जान; इंस्टाग्राम पर लिखा था-”मैंने जहर खा लिया है”

UP Crime: प्रयागराज पुलिस ने एक युवक की जान बचा ली। शख्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि उसने जहर खा लिया है। जानिए पूरा मामला।

प्रयागराजAug 04, 2025 / 05:53 pm

Harshul Mehra

Prayagraj police

सिर्फ 10 मिनट में UP पुलिस ने पहुंचकर बचा ली युवक की जान। फोटो सोर्स-पत्रिका न्यूज

UP Crime: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। 10 मिनट में युवक के घर पहुंचकर पुलिस ने उसकी जान बचा ली। युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उसने लिखा था कि उसने जहर खा लिया है।

मेटा ने पुलिस को दी मेल पर जानकारी

इस बात की जानकारी मेटा की ओर से पुलिस को ई-मेल कर के दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम तुरंत युवक तक पहुंची। समय पर युवक को पुलिस की टीम अस्पताल ले जाने में सफल रही, जिससे युवक की जान बच सकी। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मेटा के मॉनिटरिंग सिस्टम ने पकड़ा पोस्ट

पूरा मामला प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना इलाके का बताया जा रहा है। यहां रहे वाले एक शख्स ने चूहे मारने की दवा खा ली। इसके बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की। युवक ने पोस्ट कर कर लिखा,” मैंने जहर खा लिया है।” मेटा के मॉनिटरिंग सिस्टम ने इस पोस्ट को पकड़ लिया और तुरंत एक्शन लेते हुए इस बात की जानकारी मेटा ने DGP ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर को दी।

समय पर मिला इलाज, युवक की बची जान

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवक की लोकेशन को ट्रेस किया और 10 मिनट में पुलिस उस तक पहुंच गई। हालांकि पुलिस की टीम जब तक युवक तक पहुंची तब तक उसने जहर खा लिया था। बेसुध हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। समय पर अस्पताल में इलाज मिलने से युवक की जान बच गई।

आर्थिक तंगी से परेशान होकर खाया जहर

इलाज के बाद होश में आने पर पुलिस ने युवक से पूछताछ की। इस दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि शादी-पार्टी में वेटर का काम वह करता है। आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया था। युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही आइंदा ऐसा कदम नहीं उठाने की हिदायत दी गई है।

Hindi News / Prayagraj / सिर्फ 10 मिनट में UP पुलिस ने पहुंचकर बचा ली युवक की जान; इंस्टाग्राम पर लिखा था-”मैंने जहर खा लिया है”

ट्रेंडिंग वीडियो