scriptसिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों का होगा पुनर्विकास, नए जगह से चलेंगी रोडवेज की बसें | Prayagraj: Civil Lines and Zero Road bus stations will be redeveloped, roadways buses will run from new locations | Patrika News
प्रयागराज

सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों का होगा पुनर्विकास, नए जगह से चलेंगी रोडवेज की बसें

प्रयागराज में सिविल लाइंस और जीरो रोड बस स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले एक बड़ी चुनौती सामने है—बसों के संचालन के लिए वैकल्पिक स्थान की तलाश। उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रशासन शहर में ऐसा उपयुक्त स्थान खोज रहा है, जहां से अस्थायी रूप से बसों का संचालन किया जा सके।

प्रयागराजMay 13, 2025 / 07:37 am

Krishna Rai

Prayagraj: प्रयागराज में सिविल लाइंस और जीरो रोड बस स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले एक बड़ी चुनौती सामने है—बसों के संचालन के लिए वैकल्पिक स्थान की तलाश। उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रशासन शहर में ऐसा उपयुक्त स्थान खोज रहा है, जहां से अस्थायी रूप से बसों का संचालन किया जा सके, लेकिन अब तक कोई ठोस विकल्प नहीं मिल पाया है।

संबंधित खबरें

केपी कॉलेज मैदान को शुरुआत में सबसे उपयुक्त माना गया था, लेकिन वहां नियमित खेलकूद गतिविधियां होने के कारण उसे उपयोग में लाना मुश्किल हो गया। ऐसे में अब रोडवेज ने रूटवार अलग-अलग स्थानों से बसें संचालित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस सिलसिले में मंगलवार को रोडवेज अधिकारी जिला प्रशासन के मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) से मुलाकात करेंगे।
तय किए गए संभावित वैकल्पिक स्थल व रूट

विद्या वाहिनी मैदान, एमजी मार्ग: वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, बांदा

प्रिंटिंग कॉलेज मैदान, तेलियरगंज: लखनऊ, हल्द्वानी, अयोध्या, बस्ती

लीडर रोड बस स्टेशन: कानपुर, कौशाम्बी, दिल्ली, आगरा
रोडवेज प्रशासन की प्राथमिकता थी कि दोनों प्रमुख बस स्टेशनों से चलने वाली सभी बसों का संचालन एक ही स्थान से हो, लेकिन उचित स्थान के अभाव में अब तीन अलग-अलग जगहों से संचालन का प्रस्ताव रखा गया है।
अन्य संभावनाएं भी खुलीं

परेड मैदान और नेहरू पार्क को भी वैकल्पिक स्थान के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन ये दोनों स्थान सेना के नियंत्रण में हैं। यदि सेना की अनुमति मिलती है, तो यहां से भी बस संचालन पर विचार किया जा सकता है।प्रयागराज में प्रतिदिन लगभग 1,000 बसें संचालित होती हैं, जिनमें से 850 से अधिक सिविल लाइंस बस स्टेशन से चलती हैं। ऐसे में वैकल्पिक संचालन स्थल का जल्द चयन बेहद आवश्यक है।
रविंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपी रोडवेज प्रयागराज परिक्षेत्र ने कहा, “बसों के संचालन को लेकर अंतिम निर्णय जिला प्रशासन से वार्ता के बाद लिया जाएगा।”

Hindi News / Prayagraj / सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों का होगा पुनर्विकास, नए जगह से चलेंगी रोडवेज की बसें

ट्रेंडिंग वीडियो