scriptPublic holiday: सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद | Public holiday on Monday, schools, colleges, banks, government offices closed | Patrika News
फर्रुखाबाद

Public holiday: सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

प्रदेश सरकार ने आगामी 12 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। विद्यालयों में भी छुट्टी रहेगी। बैंकों में भी ताला बंद रहेगा।

फर्रुखाबादMay 10, 2025 / 06:38 am

Narendra Awasthi

सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों में 12 मई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, बैंक यूनियन की वार्षिक अवकाश तालिका में यह जानकारी दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका के अनुसार परिषद के नियंत्रण में आने वाले सभी स्कूल और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में यह आदेश लागू होगा।
यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान युद्ध: आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एडवाइजरी, सिविल डिफेंस सक्रिय

उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद में आगामी 12 में को बुद्ध पूर्णिमा मनाया जाएगा इस दिन प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त विकास भवन, उद्योग भवन, खादी ग्राम उद्योग‌ बोर्ड सहित अन्य कार्यालय शामिल है। ‌ उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका में भी 12 में को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर छुट्टी घोषित किया गया है।‌ अवकाश तालिका के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। अब मंगलवार को सभी कार्यालय खुलेंगे।

बैंकों में भी अवकाश रहेगा

इसी क्रम में बैंक यूनियन की अवकाश तालिका के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार 12 मई को अवकाश रहेगा। 12 मई को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है।‌ इस दिन बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यूनियन बैंक सहित अन्य सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। अब मंगलवार को बैंकों में कामकाज होगा।

Hindi News / Farrukhabad / Public holiday: सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो