मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं जोगिंदर कुमार
आईपीएस जोगिंदर कुमार 2007 बैच के अधिकारी हैं और मूल रूप से राजस्थान के बाड़मेर जिले से आते हैं। इससे पहले वे 2016 में मई से अक्टूबर तक प्रयागराज के एसएसपी रह चुके हैं। उस दौरान उन्होंने कई बड़ी वारदातों का खुलासा भी किया था। बतौर ट्रेनी आईपीएस भी उन्होंने इलाहाबाद में सेवाएं दी थीं।
शहर को अपराध मुक्त बनाना उनका पहला लक्ष्य
प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाना उनका पहला लक्ष्य है। माफिया और भू-माफिया के खिलाफ जो कार्रवाइयां चल रही हैं उन्हें तेजी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा और पुलिसिंग में पारदर्शिता लाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। जोगिंदर कुमार प्रयागराज की कानून-व्यवस्था और इलाके से पहले से ही अच्छी तरह से परिचित हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उनकी तैनाती से प्रशासनिक कामकाज और माफिया पर नियंत्रण को नई दिशा मिलेगी।