scriptशादी के तुरंत बाद खुला बड़ा राज… महीने बाद पंचायत ने दिया तलाक का फैसला | Newlywed found five months pregnant after marriage panchayat ends the union | Patrika News
प्रयागराज

शादी के तुरंत बाद खुला बड़ा राज… महीने बाद पंचायत ने दिया तलाक का फैसला

प्रतापगढ़ के युवक की शादी 14 अप्रैल को मऊआइमा की एक लड़की से हुई थी। शादी के बाद सबकुछ सामान्य था। लेकिन 16 मई को जब दुल्हन दोबारा ससुराल पहुंची और उसकी तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टर ने बताया कि वह पहले से ही पांच महीने की गर्भवती है।

प्रयागराजMay 20, 2025 / 07:56 pm

Krishna Rai

UP Crime

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतापगढ़ के युवक की शादी 14 अप्रैल को मऊआइमा की एक लड़की से हुई थी। शादी के बाद सबकुछ सामान्य था। लेकिन 16 मई को जब दुल्हन दोबारा ससुराल पहुंची और उसकी तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टर ने बताया कि वह पहले से ही पांच महीने की गर्भवती है। यह सुनकर ससुराल वाले हैरान रह गए। उन्होंने लड़की के घरवालों और शादी कराने वाले को बुलाकर नाराजगी जताई। बाद में परिवार वालों ने पंचायत की, जिसमें रिश्ता खत्म करने का फैसला हुआ।

जीजा ने ही शादी से पहले किया था गलत काम

लड़की ने आरोप लगाया कि उसके जीजा ने ही शादी से पहले उसके साथ गलत काम किया था। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रतापगढ़ के एक युवक की शादी 14 अप्रैल को मऊआइमा की एक युवती से हुई थी। विवाह के कुछ दिन बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले गांव के झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। रविवार को परिवार वाले उसे एक बड़े डॉक्टर के पास ले गए, जहां जांच में खुलासा हुआ कि वह पांच महीने की गर्भवती है।

 पैरों तले जमीन खिसक गई 

यह सुनते ही ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत लड़की के मायकेवालों और शादी कराने वालों को बुलाया। पंचायत बुलाई गई, जिसमें काफी बहस के बाद लड़की ने बताया कि पेट में पल रहा बच्चा उसके जीजा का है। यह सुनते ही जीजा मौके से फरार हो गया।

पंचायत ने लिया फैसला 

सोमवार को मामला और बढ़ गया। दोनों पक्षों ने रिश्तेदारी और इज्जत की दुहाई दी, लेकिन ससुराल वालों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पंचायत के फैसले के अनुसार दोनों पक्षों में संबंध विच्छेद करवा दिया और लड़की को मायके भेज दिया।
लड़का इस घटना से आहत होकर दिल्ली लौट गया, जबकि लड़की के परिजन उसे मऊआइमा की बजाय पंजाब में रिश्तेदार के यहां ले गए। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस कार्रवाई की जाती है, तो उनकी बड़ी बेटी की शादीशुदा ज़िंदगी पर असर पड़ेगा। अब वे पंजाब में गर्भपात करवाकर लड़की को वापस लाने की योजना बना रहे हैं।

Hindi News / Prayagraj / शादी के तुरंत बाद खुला बड़ा राज… महीने बाद पंचायत ने दिया तलाक का फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो