जीजा ने ही शादी से पहले किया था गलत काम
लड़की ने आरोप लगाया कि उसके जीजा ने ही शादी से पहले उसके साथ गलत काम किया था। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रतापगढ़ के एक युवक की शादी 14 अप्रैल को मऊआइमा की एक युवती से हुई थी। विवाह के कुछ दिन बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले गांव के झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। रविवार को परिवार वाले उसे एक बड़े डॉक्टर के पास ले गए, जहां जांच में खुलासा हुआ कि वह पांच महीने की गर्भवती है।
पैरों तले जमीन खिसक गई
यह सुनते ही ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत लड़की के मायकेवालों और शादी कराने वालों को बुलाया। पंचायत बुलाई गई, जिसमें काफी बहस के बाद लड़की ने बताया कि पेट में पल रहा बच्चा उसके जीजा का है। यह सुनते ही जीजा मौके से फरार हो गया।
पंचायत ने लिया फैसला
सोमवार को मामला और बढ़ गया। दोनों पक्षों ने रिश्तेदारी और इज्जत की दुहाई दी, लेकिन ससुराल वालों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पंचायत के फैसले के अनुसार दोनों पक्षों में संबंध विच्छेद करवा दिया और लड़की को मायके भेज दिया। लड़का इस घटना से आहत होकर दिल्ली लौट गया, जबकि लड़की के परिजन उसे मऊआइमा की बजाय पंजाब में रिश्तेदार के यहां ले गए। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस कार्रवाई की जाती है, तो उनकी बड़ी बेटी की शादीशुदा ज़िंदगी पर असर पड़ेगा। अब वे पंजाब में गर्भपात करवाकर लड़की को वापस लाने की योजना बना रहे हैं।