scriptयूपी के 23 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना, 12 जिलों में ओलावृष्टि की आशंका, देखें IMD का अपडेट | Heavy rainfall with lightning likely in 23 district of up hailstorm warning for 12 district | Patrika News
प्रयागराज

यूपी के 23 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना, 12 जिलों में ओलावृष्टि की आशंका, देखें IMD का अपडेट

तराई क्षेत्र समेत 23 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 13 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

प्रयागराजApr 26, 2025 / 09:15 pm

Krishna Rai

heavy rain alert
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी और तेज लू का दौर जारी है। शनिवार को प्रयागराज और सुल्तानपुर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। बाराबंकी, हरदोई, बलिया, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, उरई, शाहजहांपुर और अलीगढ़ जैसे कई शहर भी लू की चपेट में रहे। हालांकि राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने रविवार से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में लू से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

23 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

तराई क्षेत्र समेत 23 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 13 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से 27 से 30 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और रुक-रुककर हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में कुछ गिरावट आएगी और लोगों को लू की परेशानी से राहत मिलेगी।

इन जिलों में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है।

इसके अलावा, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।

Hindi News / Prayagraj / यूपी के 23 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना, 12 जिलों में ओलावृष्टि की आशंका, देखें IMD का अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो