scriptउचक्कों ने दिनदहाड़े व्यापारी को बनाया निशाना, कार से उड़ाए 2 लाख रुपए | 2 lakh stolen from businessman car outside mobile shop in prayagraj naini area | Patrika News
प्रयागराज

उचक्कों ने दिनदहाड़े व्यापारी को बनाया निशाना, कार से उड़ाए 2 लाख रुपए

प्रयागराज के नैनी इलाके में एडीए मोड़ पर सोमवार को एक मोबाइल दुकानदार की कार से करीब दो लाख रुपये चोरी हो गए।

प्रयागराजJul 28, 2025 / 08:39 pm

Krishna Rai

कार से उड़ाए 2 लाख रुपए

कार से उड़ाए 2 लाख रुपए

प्रयागराज के नैनी इलाके में एडीए मोड़ पर सोमवार को एक मोबाइल दुकानदार की कार से करीब दो लाख रुपये चोरी हो गए। यह रुपये दो दिन की बिक्री के थे, जिन्हें दुकानदार अवनीश मिश्र दुकान में रखने जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने दुकान खोली और बैग लेकर अंदर गए, किसी ने चालाकी से कार की ड्राइवर सीट पर रखा कैश से भरा बैग गायब कर दिया। बताया जा रहा है कि बैग में शनिवार और रविवार की बिक्री की रकम रखी थी। यह वारदात सुबह करीब 11 बजे हुई।

सीट से पैसे लेकर गायब हुए उचक्के

अवनीश मिश्र, जो औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चक पूरे खुर्द मिया का पुरा के निवासी हैं, की एडीए मोड़ पर मोबाइल की दुकान है। सोमवार सुबह वे अपनी कार से दुकान पहुंचे और दुकान खोलकर बैग लेकर अंदर चले गए। कुछ ही देर में पता चला कि चालक सीट पर रखा कैश बैग गायब है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए हैं।

लगातार हो रही चोरी से डरे व्यापारी

गौरतलब है कि इसी जगह 11 जुलाई को एक आभूषण की दुकान से करीब 9 लाख रुपये की सोने की चेन का गुच्छा भी चोरी हुआ था। एक युवक ग्राहक बनकर आया और महिला दुकानदार से चेन दिखाने के बहाने उसे लेकर फरार हो गया। उसकी पहचान लखनऊ निवासी के रूप में हुई, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारी डरे हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता पर अब सवाल उठने लगे हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद दोबारा ऐसी घटना न होती।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Prayagraj / उचक्कों ने दिनदहाड़े व्यापारी को बनाया निशाना, कार से उड़ाए 2 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो