जिला और संभाग खत्म करने पर सवाल
नीमकाथाना में बोलते हुए गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मांग पर सीकर को संभाग और जिला बनाया था। उन्होंने डोटासरा के हवाले से कहा कि विधायक सुरेश मोदी को इशारा करते हुए कहा कि सुरेश जी, डोटासरा जी मांगते थे, मैंने कहा कि तुम मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा। अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने सीकर का संभाग और जिला दर्जा खत्म कर दिया। उन्होंने बीजेपी को नसीहत दी कि कुछ बनाना सीखो, बिगाड़ना मत सीखो।
गहलोत ने भरोसा जताया कि यदि भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनी, तो सीकर का जिला और संभाग दर्जा बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर कैबिनेट को इस तरह के फैसले लेने होंगे, चाहे मुख्यमंत्री कोई भी हो। गहलोत ने जनता को आश्वस्त किया कि बीजेपी द्वारा खत्म किए गए जिले, नगरपालिका या अन्य बदलावों को ठीक करने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है।
यमुना जल पर CM भजनलाल को चुनौती
गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर यमुना के पानी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भजनलाल जी, अगर आप नीमकाथाना में यमुना का पानी ला दोगे, तो मैं खुद आपको माला पहनाने आऊंगा। गहलोत ने फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का जिक्र करते हुए कहा कि लगे रहो मुन्नाभाई की तरह लगे रहो। भजन करना अच्छा है, मंदिर जाना हमें भी पसंद है, लेकिन भजन के साथ संकल्प करो कि यमुना का पानी लाओगे। उन्होंने चुनौती दी कि यदि भजनलाल यह काम कर दिखाते हैं, तो वे स्वयं मुख्यमंत्री निवास जाकर उन्हें बधाई देंगे। गहलोत का यह बयान न केवल जल संकट के मुद्दे को उजागर करता है, बल्कि बीजेपी सरकार की प्राथमिकताओं पर भी सवाल उठाता है।