scriptCM भजनलाल ने 40 मिनट तक PM मोदी से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा शुरू | CM Bhajan Lal meet PM Modi for 40 minutes discussion on cabinet expansion started | Patrika News
जयपुर

CM भजनलाल ने 40 मिनट तक PM मोदी से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा शुरू

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी से मुलाकात की। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत में गर्माहट बढ़ गई है।

जयपुरJul 30, 2025 / 10:20 am

Lokendra Sainger

cm bhajanlal met pm modi

Photo- CM Bhajanlal Sharma X Handle

Rajasthan Politics: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मंगलवार को नई दिल्ली स्थित संसद परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात हुई। यह मुलाकात करीब 40 मिनट की बताई जा रही है। इस दौरान राजस्थान के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात से राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गईं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार या फिर राजनीतिक नियुक्तियों का लम्बे समय से चल रहा इंतजार खत्म हो सकता है। प्रदेश में मंत्रिमंडल में छह पद रिक्त हैं, जबकि राजनीतिक पद तो बड़ी संख्या में रिक्त चल रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है।
सीएम शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान राजस्थान के विकास पर चर्चा की गई। राजस्थान के विकास में उनके सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डेढ़ साल में राजस्थान निरंतर विकास की सभी बाधाओं को पार करते हुए नई ऊंचाई छू रहा है।
मुलाकात के दौरान पीएम ने आने वाले समय में राजस्थान को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। सीएम ने संसद परिसर में ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित राजस्थान के कई सांसदों से भी मुलाकात की। सीएम ने काफी समय संसद परिसर में बिताया।

राजे ने भी PM से की मुलाकात

संसद के मानसून सत्र के बीच सोमवार को संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात हुई। दोनों के बीच करीब 20 मिनट से अधिक संवाद चला। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सियासी हालात पर चर्चा हुई। साथ ही राजे ने पिछले दिनों झालावाड़ में सरकारी स्कूल में हुए हादसे की जानकारी भी मोदी को दी है।

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल ने 40 मिनट तक PM मोदी से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो