ट्यूशन टीचर के साथ कमरे में थी पत्नी
सोनू के अनुसार छह साल पहले सोनू की स्मिता से शादी हुई थी। सोनू के पिता के अनुसार सोनू और स्मिता के दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए हरिओम कुमार नाम का एक शिक्षक आया करते थे। एक दिन सोनू ने पत्नी स्मिता और ट्यूशन टीचर को एक साथ बेड पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे सोनू ऑटो चलाकर घर लौटा था। फिर क्या हुआ पता नहीं। शनिवार की सुबह में फिर शव ही मिला।
6 साल पहले हुई थी शादी
सोनू के पिता टुनटुन झा की शिकायत पर स्मिता के खिलाफ एफआईआर किया गया है। पुलिस ने सोनू की पत्नी स्मिता को हिरसात में लेकर पूछताछ कर रही है। सोनू और स्मिता की 6 साल पहले शादी हुई ती। शादी के बाद से ही सोनू और उसकी पत्नी स्मिता के बीच झगड़े होते रहते थे। इन दोनों के झगड़े को लेकर पंचायत भी हुई थी। जिसमें एक बॉन्ड पेपर बनवाया गया था। सोनू और स्मिता के दो बच्चे हैं।