scriptBihar Crime News: ट्यूशन टीचर के साथ पत्नी को कमरे में देख भड़का पति, प्रेमी संग मिलकर फिर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम | Husband got angry after seeing his wife in objectionable position with tuition teacher | Patrika News
पटना

Bihar Crime News: ट्यूशन टीचर के साथ पत्नी को कमरे में देख भड़का पति, प्रेमी संग मिलकर फिर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

Bihar Crime News: ट्यूशन टीचर के साथ पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर पति आक्रोशित हो गया। पति के सामने राज खुलने पर पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक कदम उठाया।

पटनाJul 27, 2025 / 01:27 pm

Rajesh Kumar ojha

sikar-crime

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar Crime News बिहार के समस्तीपुर में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान लगूनियां रघुकंठ निवासी टुनटुन झा के पुत्र सोनू कुमार (30) के रूप में हुई है। जो ऑटो चलाने का काम किया करता था। हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

ट्यूशन टीचर के साथ कमरे में थी पत्नी

सोनू के अनुसार छह साल पहले सोनू की स्मिता से शादी हुई थी। सोनू के पिता के अनुसार सोनू और स्मिता के दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए हरिओम कुमार नाम का एक शिक्षक आया करते थे। एक दिन सोनू ने पत्नी स्मिता और ट्यूशन टीचर को एक साथ बेड पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे सोनू ऑटो चलाकर घर लौटा था। फिर क्या हुआ पता नहीं। शनिवार की सुबह में फिर शव ही मिला।

6 साल पहले हुई थी शादी

सोनू के पिता टुनटुन झा की शिकायत पर स्मिता के खिलाफ एफआईआर किया गया है। पुलिस ने सोनू की पत्नी स्मिता को हिरसात में लेकर पूछताछ कर रही है। सोनू और स्मिता की 6 साल पहले शादी हुई ती। शादी के बाद से ही सोनू और उसकी पत्नी स्मिता के बीच झगड़े होते रहते थे। इन दोनों के झगड़े को लेकर पंचायत भी हुई थी। जिसमें एक बॉन्ड पेपर बनवाया गया था। सोनू और स्मिता के दो बच्चे हैं।

Hindi News / Patna / Bihar Crime News: ट्यूशन टीचर के साथ पत्नी को कमरे में देख भड़का पति, प्रेमी संग मिलकर फिर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो