अगले दो घंटे में कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार सीवान, सारण, पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नलंदा, लखीसराय, मुंगेर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। यहां पर भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही एक या दो स्थानों पर ठनका व बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।
सात जिलों में आज यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुासर मंगलवार को 7 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को जमुई, बांका, भागलपुर और अररिया जिले कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जमुई, नवादा और मुंगेर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है। दक्षिण बिहार के जिलों के एक या दो स्थानों पर ठनका व बिजली गिरने की संभावना है।
कैसा रहेगा अगले 3 से 5 दिनों का मौसम
बिहार में अगले 3 से 5 दिनों तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में मध्यम वर्षा की संभावना है। जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार है।
कैसा रहेगा पटना का मौसम
रविवार की रात से रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण राजधानी पटना पानी-पानी हो गया। कई इलाके तालाब और झील में बदल गए हैं। इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही। अनुमान जताया गया है कि पटना में अगले 1-2 दिनों तक रूक-रूक कर बारिश हो सकती है।