कहां होगी अगले तीन घंटे में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया,नालंदा और बेगूसराय में अगले तीन घंटे तक झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में रात में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है। यहां के लोगों को बारिश में बहुत जरुरत नहीं हो घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
26 जिलों में आज यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से सोमवार यानी 28 जुलाई को राज्य के 26 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज शामिल है. इन जिलों में कहीं झमाझम बारिश होगी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में आंधी-बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावनाएं हैं।
ग्रीन जोन में 11 जिले
बिहार के 11 जिले ग्रीन जोन में हैं। ये हैं बक्सर, भभुआ, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया शामिल है। इन जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। इन जिलों में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।
कैसा रहेगा आने वाले दो दिनों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 जुलाई को बिहार के उत्तर और दक्षिण-मध्य बिहार में वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना है। 29 जुलाई को सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और मुंगेर में भारी बारिश हो सकती है। 30 जुलाई को पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।