scriptBihar News: बिहार में मोबाइल चोरी करते चलती ट्रेन में लटका चोर, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल | Bihar News mobile snatcher jumps viral video from bariarpur munger running train | Patrika News
पटना

Bihar News: बिहार में मोबाइल चोरी करते चलती ट्रेन में लटका चोर, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

Bihar News सोशल मीडिया पर मोबाइल चोर का एव वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चोर चलती ट्रेन के पायदान पर खड़ा है। उसके कपड़े फटे दिख रहे हैं। यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है।

पटनाJul 26, 2025 / 04:55 pm

Rajesh Kumar ojha

mobile thief viral video

ट्रेन में मोबाइल चोरी करने के बाद पायदान पर लटका चोर। वायरल फोटो

Bihar News सोशल मीडिया पर एक मोबाइल चोर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बिहार भागलपुर के आस पास का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो एक युवक ट्रेन में मोबाइल चोरी करता है। मोबाइल चोरी करने के बाद यात्रियों की मार से बचने के लिए वह चलती ट्रेन से झाड़ी में छलांग लगाते दिख रहा है। दरअसल, यह वीडियो 22 जुलाई का बताया जा रहा है।

ट्रेन खुलते मोबाइल चुराया

वीडियो को पंचायत वाले भैया नाम के एक डिजिटल क्रिएटर ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीडियो भागलपुर – जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13419 अप का है। ट्रेन जैसे ही अपनी रफ्तार पकड़ी मोबाइल चोर ने एक यात्री का मोबाइल चुरा लिया। चोरी की भनक लगते ही यात्रियों ने चोर को पकड़कर उसको पीटने लगे।

ट्रेन के पायदान पर लटक गया

ट्रेन में लोगों से मार खाने से बचने के लिए वह युवक किसी तरह से ट्रेन के पायदान पर लटक गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक एक फटी हुई बनियान में नीचे लटका हुआ है। यात्री उसे बेल्ट से मारने की कोशिश कर रहे हैं और उन सभी को युवक बार-बार धमकी दे रहा है। आप अगर हमें मारना नहीं छोड़े तो अपने साथ दूसरों को भी नीचे खींच लेंगे। तेज रफ्तार में चल रही ट्रेन में लटका हुआ और लोगों से मार खाते खाते वह बार बार यह कहता है। लेकिन, यात्री उसे मारना नहीं छोड़ते हैं। ट्रेन जैसे ही झाड़ियों के पास से गुजरता है मोबाइल चोर चलती ट्रेन से उसमें छलांग लगा देता है।

मामले की जांच की जा रही है:- रेल एसपी

वीडियो वायरल होने के बाद रेल प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जमालपुर रेल एसपी डॉ. रमन चौधरी के अनुसार आज ही यह वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। रेल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Hindi News / Patna / Bihar News: बिहार में मोबाइल चोरी करते चलती ट्रेन में लटका चोर, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो