scriptBihar NEET UG Counselling 2025: बिहार में 85% मेडिकल और डेंटल सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, चेक करें कॉलेज की लिस्ट | Bihar NEET UG Counseling 2025 registration begins process for 85 medical and dental seats | Patrika News
पटना

Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार में 85% मेडिकल और डेंटल सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, चेक करें कॉलेज की लिस्ट

Bihar NEET UG Counselling 2025 बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने स्टेट NEET UG काउंसलिंग 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार की 85% सीटों पर दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से शुरू हो गई है।

पटनाJul 31, 2025 / 01:54 am

Rajesh Kumar ojha

NEET UG Counselling
Bihar NEET UG Counselling 2025 बिहार के मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इसके साथ ही बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। इस बार फर्स्ट व सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग एक साथ होगी।

कब तक कर सकते हैं आवेदन

बीसीइसीइबी ने सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स एडमिशन चाहते हैं वे चार अगस्त रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। फीस जमा करने की अन्तिम तारीख चार अगस्त रात 11:59 बजे तक है। रैंक कार्ड छह अगस्त को जारी किया जायेगा। फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट नौ अगस्त को जारी होगा। जबकि आवंटन लेटर नौ से 13 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं। बीसीइसीइबी के अनुसार फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन 11 से 13 अगस्त तक होगा।

कितने सीटों पर होगा एडमिशन

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन शुरू हो गया है। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2025 के तहत स्टूडेंट्स का बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा। बिहार की 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1347 सीटों पर एडमिशन होगा।

नौ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1350 सीटों पर होगा एडमिशन

एमबीबीएस की 1232 व डेंटल की 115 सीटें हैं। वहीं, नौ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1350 सीटों पर एडमिशन होना है। वहीं, तीन निजी डेंटल कॉलेज की 200 (नौ सीट एनआरआइ कोटा) सीटों पर एडमिशन होगा। इसके साथ वेटनरी के दो कॉलेजों में 136 सीटों पर व आठ सेल्फ फाइनेंस सीटों पर एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

स्टूडेंट्स bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस के 1347 सीटें चिह्नित हैं, जिनमें 434 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी। एमबीबीएस में 398 व डेंटल में 36 सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं।

कॉलेज: स्टेट कोटे की सीटें

पीएमसीएच पटना165
डीएमसीएच, दरभंगा97
जेएलएनएमसीएच, भागलपुर98
एनएमसीएच, पटना124
एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर98
एएनएमएससीएच, गया98
आइजीआइएमएस, पटना128
जीएमसी, बेतिया102
बीएमआइएमएस, पावापुरी102

जेकेटीएमसीएच, मधेपुरा
85
इएसआइसीएमसी, बिहटा50
जीएमसी, पूर्णिया85
पटना डेंटल कॉलेज30
जीडीसी रहुई, नालंदा85
दो वेटनरी कॉलेजों 144
नौ निजी एमबीबीएस कॉलेज1350
तीन निजी डेंटल कॉलेजों 200 सीटें

Hindi News / Patna / Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार में 85% मेडिकल और डेंटल सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, चेक करें कॉलेज की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो