scriptAmit Shah Bihar Visit: अमित शाह सीतामढ़ी पहुंचे, माता जानकी का भव्य मंदिर का रखा आधारशिला | Amit Shah laid the foundation stone of the grand temple of Mata Janaki in Sitamarhi | Patrika News
पटना

Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह सीतामढ़ी पहुंचे, माता जानकी का भव्य मंदिर का रखा आधारशिला

Amit Shah केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखा।

पटनाAug 08, 2025 / 09:35 pm

Rajesh Kumar ojha

अमित शाह ने सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का रखा आधारशिला। फोटो- आईपीआरडी

Amit Shah Bihar Visit अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर का निर्माण होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखा। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। ये मंदिर 882 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनेगा। यह वही पवित्र स्थान है जहां माता सीता का जन्म हुआ था।

अमित शाह ने बारिश को बताया शुभ

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन शुभ है, जहां सालों पहले रामायणकाल में सूखे से परमार्जन के लिए राजा जनक ने सोने का हल चलाया था। वहीं से मां जानकी प्रकट हुई। बारिश के लिए हल चलाया था। आज मां जानकी ने मंदिर के शिलान्यास के मौके पर बारिश कर आशीर्वाद दिया है। 890 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनेगा। जिसमें 137 करोड़ मंदिर पर और 638 करोड़ परिक्रमा पथ, समेत अन्य सुविधाओं पर खर्च होगा।

अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा यह मन्दिर

इस धाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करना है, ताकि यह न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी प्रमुख धार्मिक केंद्र बन सके। वहीं, मंदिर के शिलान्यास की टाइमिंग पर विपक्ष सवाल उठा रहा हैं। वहीं सरकार का कहना है कि आज हर बिहारी का सपना पूरा होने जा रहा है। इसका निर्माण कार्य आगामी 11 महीनों में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इसे बिहार में आगामी कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

21 तीर्थस्थलों की मिट्टी से हुआ भूमिपूजन

बिहार सरकार इस मंदिर के लिए 882.87 करोड़ आवंटित किया है। इसमें से 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर और परिसर के विकास पर और 728 करोड़ पर्यटन संबंधी विकास पर खर्च किया जाएगा। वहीं 16 करोड़ रुपये से आगामी एक दशक तक मंदिर के रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे। भूमिपूजन के लिए 21 तीर्थ स्थलों की मिट्टी और 31 नदियों का पवित्र जल एकत्र किया गया है।

Hindi News / Patna / Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह सीतामढ़ी पहुंचे, माता जानकी का भव्य मंदिर का रखा आधारशिला

ट्रेंडिंग वीडियो