कैसा रहेगा आज मौसम
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बक्सर, नालंदा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज
हवा के साथ- साथ बारिश और कहीं-कहीं ठनका गिरने (वज्रपात) का भी खतरा है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में किशनगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर जिले में भारी बारिश की संभावना है। इस क्षेत्र में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है। अगले दो-तीन दिन उत्तर एवं पूर्वी बिहार, सीमांचल, कोसी में अच्छी बरसात होती रहेगी।