घर में खुशी का माहौल
पन्ना(Panna Diamond) जिले की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में माधव आदिवासी की किस्मत चमक उठी है। माधव नामक इस युवक को अपनी खदान से 11 कैरेट 95 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, जिससे उसके और उनके परिवार की जिंदगी बदल सकती है। माधव ने स्थानीय हीरा कार्यालय में हीरे को जमा कर दिया है। निलामी के बाद उसकी कीमत का कुछ हिस्सा काट कर बाकी की रकम मजदूर को दे दी जाएगी। हीरा मिलने से माधव के परिजनों में खुशी का माहौल हैं।
हाल ही में महिला की चमकी थी किस्मत
यहां हाल ही में सावित्री सिसोदिया नामक महिला लखपति बनी। सवित्री को एक निजी हीरा खदान से खुदाई के दौरान 2.69 कैरेट का कच्चा हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये थी। बताया गया है कि जिस महिला को ये हीरा मिला है, वो पिछले दो सालों से लगातार खदान में मेहनत कर रही थीं।