scriptकिस्मत हो तो ऐसी, पहली खुदाई में ही मजदूर को मिल गया 40 लाख का हीरा | Panna Diamond laborer found diamond worth 40 lakhs in first digging in panna mine | Patrika News
पन्ना

किस्मत हो तो ऐसी, पहली खुदाई में ही मजदूर को मिल गया 40 लाख का हीरा

Panna Diamond: पन्ना की धरती ने फिर से एक मजदूर की किस्मत बदल दी। लेकिन इस बार जो हुआ उसे जानकर हर कोई हैरान है। यहां एक मजदूर को सफर शुरू करते ही मंजिल मिल गई, जिसके लिए कई लोग सालों तक मेहनत करते हैं।

पन्नाJul 10, 2025 / 02:25 pm

Avantika Pandey

Panna Diamond

Panna Diamond (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

Panna Diamond: पन्ना की धरती ने फिर से एक मजदूर की किस्मत बदल दी। लेकिन इस बार जो हुआ उसे जानकर हर कोई हैरान है। यहां एक मजदूर को सफर शुरू करते ही मंजिल मिल गई, जिसके लिए कई लोग सालों तक मेहनत करते हैं। पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मजदूरी करने वाले आदिवासी युवक ने पहली ही बार खदान खोदी और उसकी किस्मत चमक उठी। मजदूर को उसी दिन 11 कैरेट 95 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।

घर में खुशी का माहौल

पन्ना(Panna Diamond) जिले की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में माधव आदिवासी की किस्मत चमक उठी है। माधव नामक इस युवक को अपनी खदान से 11 कैरेट 95 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, जिससे उसके और उनके परिवार की जिंदगी बदल सकती है। माधव ने स्थानीय हीरा कार्यालय में हीरे को जमा कर दिया है। निलामी के बाद उसकी कीमत का कुछ हिस्सा काट कर बाकी की रकम मजदूर को दे दी जाएगी। हीरा मिलने से माधव के परिजनों में खुशी का माहौल हैं।

हाल ही में महिला की चमकी थी किस्मत

यहां हाल ही में सावित्री सिसोदिया नामक महिला लखपति बनी। सवित्री को एक निजी हीरा खदान से खुदाई के दौरान 2.69 कैरेट का कच्चा हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये थी। बताया गया है कि जिस महिला को ये हीरा मिला है, वो पिछले दो सालों से लगातार खदान में मेहनत कर रही थीं।

Hindi News / Panna / किस्मत हो तो ऐसी, पहली खुदाई में ही मजदूर को मिल गया 40 लाख का हीरा

ट्रेंडिंग वीडियो