झरने के ऊपर धो रहा था बाइक, अचानक आया तेज बहाव और हो गया हादसा!
uth drowns while washing bike: एमपी के चांद सिल्वर वॉटरफॉल में बाइक धोते वक्त युवक फिसलकर 100 फीट नीचे गिरा और तेज बहाव में बह गया। मानसून में लोग उफनती नदियों और झरनों को बैरिकेड तोड़कर देखने जा रहे लोग हो रहे हादसे का शिकार। (mp news)
youth drowns while washing bike
(फोटो सोर्स- Patrika.com)
mp news: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पवई-कटनी मार्ग पर स्थित चांद सिल्वर वॉटरफॉल (chand silver fall) में बाइक धुल रहा युवक पैर फिसलने से तेज बहाव में आकर 100 फीट नीचे गिरकर गहरे पानी में डूब गया। पुलिस की सूचना पर एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर युवक केशव को बाहर निकाला। (youth drowns while washing bike)
धीरेन्द्र राजपूत (19) निवासी ग्राम जमुनिया चार रिश्तेदारों के साथ हनुमान भाटा दर्शन के लिए पवई आया था। दर्शन से पहले सभी ने कलेही धाम में पतने नदी में नहाने का प्लान बनाया। धीरेन्द्र ने सभी से चांद सिल्वर फॉल चलने को कहा। सभी स्नान करने चांद सिल्वर फॉल पहुंचे। धीरेंद्र फॉल में नहाने के बजाय बाइक धोने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धीरेंद्र जैसे ही वह बाइक के पास झुका, उसका संतुलन बिगड़ा गया और पानी के तेज बहाव में नीचे की ओर बह गया।
पानी के बहाव में आकर 100 फीट नीचे गिरा
फॉल के तेज बहाव में आकर वह 100 फीट नीचे गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम समीक्षा जैन, नायब तहसीलदार शिवम गौतम मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी पवई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। एसडीईआरएफ की टीम को पन्ना से बुलाया गया। एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद धीरेन्द्र का शव बरामद किया गया। घटना के बाद परिजनों और साथियों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसों के बाद भी सुरक्षा के प्रबंध नहीं
जिलेभर के मानसूनी पर्यटन स्थलों में बारिश के बाद भीड़ उमड़ रही है। पर इन पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के किसी प्रकार के प्रबंध नहीं किए गए हैं। लोग अपनी जान संकट में डालकर रील बना रहे रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। जान संकट में डालने वाले इन लोगों को रोकने-टोकने वाला कोई मौजूद नहीं है।
प्रशासन की रोक का भी असर नहीं
जिलेभर के मानसूनी पयर्टन स्थलों के नजदीक जाने पर रोक लगाई गई है? ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। पर प्रशासन की रोक का असर नजर नहीं आ रहा है। एसडीएम समीक्षा जैन ने कहा कि जलप्रपातों पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हैं, फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर प्रतिबंधित स्थल तक पहुंच रहे हैं। अब कोई हादसा ना हो इसके लिए बैरिकेडिंग, गश्त एवं कटीले तार की बाड़ी लगवाई जाएगी।
Hindi News / Panna / झरने के ऊपर धो रहा था बाइक, अचानक आया तेज बहाव और हो गया हादसा!