MP News:
मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाते हैं। ऐसा ही मामला बड़वानी जिले के ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है। जहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है।
शिकायतकर्ता डॉ बलवीर सिंह वर्मा ने बताया कि कालापानी उपस्वास्थ्य केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हैं। उनके 2.87 लाख रुपए का वेतन और पीवीआई इंसेंटिव रुका हुआ था। जब उन्होंने भुगतान की बात की, तो बीएमओ डॉ. राजवीर तोमर और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल गुप्ता ने 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी।
मामले की शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल गुप्ता को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2023 की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई उप अधीक्षक आनंद चौहान के नेतृत्व में निरीक्षक राहुल गजभिये सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने की।
Hindi News / Barwani / 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया कंप्यूटर ऑपरेटर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई