scriptगांव में मातमी सन्नाटा: जंफर बदलने खंभे पर चढ़े ग्रामीण की करंट लगने से मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम | Patrika News
पन्ना

गांव में मातमी सन्नाटा: जंफर बदलने खंभे पर चढ़े ग्रामीण की करंट लगने से मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

बिजली कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर बंद कराई थी सप्लाई पन्ना. अजयगढ़ के बीहर सरवरिया में चक्की चलाने वाला युवक कंपनी के अमले से बिजली आपूर्ति बंद कराकर सुधार करने खंभे में चढ़ गया। सुधार कार्य के बीच ही अचानक सप्लाई चालू हो गई, इससे युवक करंट की चपेट में आ गया। हादसे में […]

पन्नाMay 02, 2025 / 06:57 pm

Anil singh kushwah

जंफर बदलने खंभे पर चढ़े ग्रामीण की करंट लगने से मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

जंफर बदलने खंभे पर चढ़े ग्रामीण की करंट लगने से मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

बिजली कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर बंद कराई थी सप्लाई

पन्ना. अजयगढ़ के बीहर सरवरिया में चक्की चलाने वाला युवक कंपनी के अमले से बिजली आपूर्ति बंद कराकर सुधार करने खंभे में चढ़ गया। सुधार कार्य के बीच ही अचानक सप्लाई चालू हो गई, इससे युवक करंट की चपेट में आ गया। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर माधवगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। आधा घंटे तक जाम लगा रहा, इससे दोंनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तब ग्रामीण माने और यातायात सुचारु हुआ। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
अजयगढ़ के बीहर सरवरिया गांव का मामला
ग्रामीणों ने बताया, जीतेन्द्र पटेल पिता रामकेश पटेल 29 निवासी ग्राम बीहर सरवरिया में गेहूं पीसने की चक्की चलाता है। शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे जम्फर उड़ जाने से गांव में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। इसपर जीतेंद्र ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाया और हाई टेंशन लाइन से भी सप्लाई बंद करवाकर सुधार करने के लिए खुद पोल में चढ़ा।
सुधार के बीच ही चालू हो गई बिजली सप्लाई
युवक जंफर को सुधारने का काम कर ही रहा था तभी एकाएक बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई। जिससे वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आकर झुलस गया और ऊपर ही लटका रहा। जहां ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत कंपनी के अमले को हादसे की सूचना दी। जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ते में शव रखकर लगाया जाम
इधर हादसे और बिजली कंपनी की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने माधवगंज रोड में शव को रखकर जाम लगा दिया । इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों की मांग थी कि लाइट चालू करने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए। मार्ग में करीब आधे घंटे तक जाम के हालात बने रहे। मामले की जानकारी लगने पर तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बखत ङ्क्षसह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तहसीलदार और पुलिस की समझाश दीऔर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण माने तब जाम समाप्त हुआ। जीतेन्द्र घर मे चक्की चलाता था। उस पर ही पूरा परिवार आश्रित था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आधा घंटे तक जाम रहा मार्ग, एम्बुलेंस भी फंसे
माधवगंज मार्ग पर एकाएक जाम लगा देने से यात्री वाहनों के पहिए थम गए। लोग जाम में फंसकर परेशान होने लगे। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को हुई। इस दौरान एम्बुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई। जाम खुलने के बाद एम्बुलेंस को सबसे पहले रवाना किया गया।

Hindi News / Panna / गांव में मातमी सन्नाटा: जंफर बदलने खंभे पर चढ़े ग्रामीण की करंट लगने से मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो