scriptदोपहर बाद छाए बादल: शाम को चली धूलभरी आंधी से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप | Patrika News
पन्ना

दोपहर बाद छाए बादल: शाम को चली धूलभरी आंधी से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप

आंधी के चलते शहर और ग्रामीण इलाकों में गुल हुई बिजली पन्ना. शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार सुबह से दोपहर बाद तीन बजे तक सूरज के तेवर तीखे रहे। इस दौरान भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया और आकाश में बादल छा […]

पन्नाMay 04, 2025 / 07:33 pm

Anil singh kushwah

आंधी के चलते शहर और ग्रामीण इलाकों में गुल हुई बिजली

आंधी के चलते शहर और ग्रामीण इलाकों में गुल हुई बिजली

आंधी के चलते शहर और ग्रामीण इलाकों में गुल हुई बिजली

पन्ना. शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार सुबह से दोपहर बाद तीन बजे तक सूरज के तेवर तीखे रहे। इस दौरान भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया और आकाश में बादल छा गए। शाम 5 बजे से धूल भरी हवाएं चलना शुरू हो गईं। इसी के साथ ही तापमान में भी गिरावट आ गई, गर्मी से राहत पाने धूल भरी हवा के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल आए। धूलभरी आंधी में जमकर धूल मिट्टी उड़ी।
सुबह से तीखी धूप के चलते लोग नहीं निकले घर के बाहर
पन्ना समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक भीषण गर्मी रही। हालात ये थे कि सुबह से ही तीखी धूप के चलते लोग घरों में दुबके हुए थे। दोपहर के वक्त तो शहर की सड़कों और बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था। खासकर सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक तो तेजधूप व भीषण गर्मी में लो पसीनों में तर हो गए। हालांकि तीन बजे बादल छाने व अंधड़ चलने से तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी राहत मिल गई लेकिन अंधड़ ने लोगों को परेशान किया।
गर्मी से हाल बेहाल
धूल भरी आंधी चलने के साथ ही शहर व ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई। विद्युत आपूर्ति के ठप होने से लोगों का गर्मी और उमस से हाल बेहाल हो गया। लोग घरों के बाहर निकल आए। हर बार की तरह विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के कॉल को अनदेखा कर दिया। इस संबंध में डीई अमितेश मिश्रा से बातचीत करने का प्रयास किया गया पर कॉल रिसीव नहीं हुआ।
इधर पवई में आंधी से गिरे बिजली के खंभे
शनिवार शाम चली धूलभरी आंधी ने नगर और आस-पास के क्षेत्रों में जमकर तबाही मचाई। आधा घंटे तक चली धूल भरी आंधी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। ते•ा तूफान के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। इससे ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत सप्लाई बाधित होने से गर्मी में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। धूल भरी आंधी से विक्रेताओं को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा, इससे विक्रेताओं को भी नुकसान उठाना पड़ा। दुकानों में रखी खाद्य सामग्री खराब हो गई। इससे मौसम में हल्की ठंडक आई, लेकिन सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। धूल भरी आंधी के दौरान लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते देखे गए। विद्युत कंपनी के ओआईसी सतीश कुमार सैनी ने बताया, तेज हवा की वजह से विद्युत लाइन पर पेड़ की शाखाएं टूटकर गिर गई, इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत कंपनी का अमला सुधार कार्य में जुटा हुआ है।

Hindi News / Panna / दोपहर बाद छाए बादल: शाम को चली धूलभरी आंधी से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप

ट्रेंडिंग वीडियो