वर्ष 2006 में बढ़ाई थी ऊंचाई
सेई बांध का निर्माण जवाई के सहायक के रूप में किया था। इस बांध का पानी 6.77 किलोमीटर लम्बी सुरंग से होकर जवाई बांध तक पहुंचता है। इस बांध की ऊंचाई वर्ष 2006 में 8.25 मीटर से बढ़ाकर 10.93 मीटर की गई। जिससे जवाई बांध को 516 मिलियन घन फीट पानी अधिक मिलने लटा। सेई बांध पर इस साल अभी तक 384 एमएम बरसात हुई है।अब सुरंग को किया जा रहा गहरा
सेई बांध से अधिक पानी को जवाई में डायवर्ट करने के लिए उसकी सुरंग को गहरा किया जा रहा है। सेई बांध से जवाई बांध तक पानी डायवर्ट करने के लिए बांध के पास ही बनी 2.6 मीटर गहरी सुरंग को 1.50 मीटर तक गहरा किया जा रहा है। इस पर 65.24 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सुरंग के गहरा होने पर वर्तमान पानी डायवर्ट की क्षमता 34 एमसीएफटी बढ़कर 75 एमसीएफटी हो जाएगी।पिछले 24 दिन से आ रहा पानी
जवाई जलग्रहण क्षेत्र में कई बार बरसात नहीं होती है। सेई बांध क्षेत्र में बरसात होने पर वह पानी भी जवाई बांध में आ जाता है। इस बार पिछले 24 दिन से लगातार पानी आ रहा है।राज भवरायत, एक्सइएन, जवाई खण्ड, जल संसाधन विभाग, सुमेरपुर