scriptIsarda Dam: ईसरदा बांध से आई बड़ी खबर, तीन गेट को बंद कर रोका पानी | Water stopped in Isarda dam by closing three gates | Patrika News
टोंक

Isarda Dam: ईसरदा बांध से आई बड़ी खबर, तीन गेट को बंद कर रोका पानी

isarda dam : बनेठा कस्बे के समीप बनास नदी स्थित ईसरदा बांध पर जल संसाधन विभाग की ओर से बुधवार शाम तीन गेट बंद कर पानी रोका गया है।

टोंकJul 30, 2025 / 08:02 pm

Kamlesh Sharma

isarda dam

ईसरदा बांध: फोटो पत्रिका

टोंक। बनेठा कस्बे के समीप बनास नदी स्थित ईसरदा बांध पर जल संसाधन विभाग की ओर से बुधवार शाम तीन गेट बंद कर पानी रोका गया है। पानी की आवक ज्यादा हो रही है, जिसके चलते ईसरदा बांध के केवल तीन गेट ही बंद किए गए हैं तथा शेष 25 गेटों से बनास नदी में पानी की निकासी जारी है।
ईसरदा बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता विकास गर्ग ने बताया कि बीसलपुर बांध के गेट खुलने से दो दिनों से बनास नदी में पानी की आवक ज्यादा हो रही है। रोजाना ईसरदा में 0.6 आरएल मीटर प्रति 24 घंटे में रोकने की योजना है।
विभाग की ओर से जारी किए मापदंड के अनुसार 30 जुलाई को 249 आरएल मीटर तक पानी को रोकना था। लेकिन पानी उससे अधिक आने के कारण ईसरदा बांध के 25 गेट खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी की जा रही है। ईसरदा बांध में 15 सितंबर तक 253 आरएल मीटर तक पानी रोकने की विभाग की योजना है।
बता दें कि 615 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ईसरदा बांध दौसा और सवाई माधोपुर जिलों के सात कस्बों और 1,256 गांवों को पानी की आपूर्ति करेगा। यह टोंक जिले में बीसलपुर बांध के बाद दूसरा सबसे बड़ा बांध है, जिसकी क्षमता 38,800 टीएमसी है। टोंक-सवाई माधोपुर जिले की सीमा पर बनेठा और ईसरदा गांव के बीच स्थित इस बांध पर 600 मीटर की कंक्रीट संरचना है।

Hindi News / Tonk / Isarda Dam: ईसरदा बांध से आई बड़ी खबर, तीन गेट को बंद कर रोका पानी

ट्रेंडिंग वीडियो