Bisalpur Dam: बीसलपुर डेम छलकने पर जश्न… खर्च होंगे एक करोड़, इस गांव में ‘गांव बाहर’ समारोह
डेम के नजदीक के राजमहल गांव में इन दिनों जश्न का माहौल है। डेम ओवरफ्लो होने की खुशी में कस्बे में जल्द ही बड़े समारोह का आयोजन होने वाला है। जिसके आयोजन पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम बीते सप्ताहभर से ओवरफ्लो हो रहा है। गुरूवार सुबह भी डेम के खुले तीन गेटों से पानी की निकासी लगातार की जा रही है। दूसरी तरफ डेम के नजदीक के राजमहल गांव में इन दिनों जश्न का माहौल है। डेम ओवरफ्लो होने की खुशी में कस्बे में जल्द ही बड़े समारोह का आयोजन होने वाला है। जिसके आयोजन पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि समारोह में कस्बे के 10 हजार लोगों को भोजन प्रसादी का निमंत्रण भी मिलने वाला है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार बीसलपुर डेम अपने निर्माण के बाद इस बार 8वीं बार छलका है। जब पहली बार डेम ओवरफ्लो हुआ तब गांव के बड़े बुर्जुगों ने यह तय किया कि जब जब बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होगा तो गांव में सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। इसी मान्यता के चलते डेम ओवरफ्लो होने की खुशी में इस साल यह महाभोज आयोजित होने वाला है। जिसकी तैयारियों को लेकर गांव में आज अहम बैठक भी हो रही है।
10 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल
राजमहल गांव में बनास नदी की पाल पर अगस्त में महाभोज का आयोजन होने की संभावना है। स्थानीय बोलचाल में इसे ‘गांव बाहर’समारोह के नाम से भी जाना जाता है। महाभोज समारोह में करीब 10 हजार लोगों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन होगा। इस पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
10 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल
राजमहल गांव में बनास नदी की पाल पर अगस्त में महाभोज का आयोजन होने की संभावना है। स्थानीय बोलचाल में इसे ‘गांव बाहर’समारोह के नाम से भी जाना जाता है। महाभोज समारोह में करीब 10 हजार लोगों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन होगा। इस पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
डेम के 3 गेटों से पानी की निकासी जारी
बीसलपुर डेम से गुरूवार सुबह भी खुले तीन गेटों से करीब 18 हजार क्यूसेक पानी प्रति सैकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। मालूम हो डेम अपने निर्माण के बाद इस बार 8वीं बार छलका है। डेम के तीन गेट एक— एक मीटर हाइट पर खुले हैं और डेम के पूर्ण जलभराव स्तर 315.50 आरएल मीटर को मेंटेेन करते हुए जितने पानी की आवक डेम में हो रही है उतनी ही मात्रा में पानी की निकासी बनास नदी में हो रही है।
डेम पर 3 दिन मेले जैसा माहौल
बीसलपुर डेम पर इस वीकेंड और सावन सावन होने पर मेले जैसा माहौल रहने वाला है। डेम के कैचमेंट क्षेत्र और गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर पर सैलानियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की आशंका है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस ने आगामी तीन दिन डेम के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam: बीसलपुर डेम छलकने पर जश्न… खर्च होंगे एक करोड़, इस गांव में ‘गांव बाहर’ समारोह