सेन महाराज मंदिर से निकाले जुलूस में झांसी की रानी बनी बालिकाओं के साथ समाजबंधु शहर के विभिन्न मार्गों से होकर सूरजपोल पहुंचे। वहां समाजबंधुओं ने मानव श्रंखला बनाकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद समाजबंधु कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। जिससे भविष्य में ऐसी नापाक हरकत फिर से करने की कोई हिम्मत नहीं कर सके।
मौन रखकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
सेन समाजबंधुओं ने कलक्ट्रेट परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन किया। वहां हमले के मृतकों के साथ गुजरात के सेन समाज के दो जनों की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जुलूस व धरने पर समाज के हर आयुवर्ग के लोगों के साथ महिलाएं भी शामिल रहीं।
समाज की ये सभी संस्थाए रहीं शामिल
राजस्थान क्षौरकार संघ पुरबिया सेन समाज मारू सेन विकास समिति मारू सेन युवा संस्थान (मेवाड़ पट्टी) वैद्य सेन समाज सेन विकास समिति