दोनों देशों की पार्टनरशिप मज़बूत करने की कही बात
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कार्नी को बधाई देते हुए लिखा, “मार्क कार्नी को कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में चुनाव और लिबरल पार्टी को उनकी जीत पर बधाई। भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं। मैं दोनों देशों की पार्टनरशिप को मज़बूत करने और हमारे लोगों के लिए ज़्यादा से ज़्यादा अवसरों को खोलने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।” दोनों देशों के संबंधों में सुधार की हो सकती है शुरुआत
कार्नी के फिर से कनाडा के पीएम बनने से भारत और कनाडा के संबंधों में सुधार की शुरुआत हो सकती है। पूर्व कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने कार्यकाल के दौरान खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या होने पर इसका आरोप भारत सरकार पर लगाते हुए कहा था कि भारत सरकार के आदेश पर खुफिया एजेंसी ने इस काम को अंजाम दिया। हालांकि भारत में इस आरोप को बेबुनियाद बता दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई। लेकिन ट्रूडो के इस्तीफे, कार्नी को पीएम बनाने और चुनाव में कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी को मिली जीत के बाद इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि कई सेक्टर्स में भारत और कनाडा के संबंधों में सुधार हो सकता है।