scriptएजाज खान को समन जारी, उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर उठाया ये बड़ा कदम | Patrika News
OTT

एजाज खान को समन जारी, उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

Ajaz Khan: ‘हाउस अरेस्ट’ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। एजाज खान को अश्लील कंटेंट मामले में समन जारी किया गया है।

मुंबईMay 02, 2025 / 08:17 pm

Saurabh Mall

House Arrest Show: Ajaz Khan

House Arrest Show: Ajaz Khan

Ajaz Khan Summons Issued: उल्लू ऐप पर प्रसारित ‘अश्लील’ वेब शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर अभिनेता एजाज खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शो को लेकर हो रहे चौतरफा विरोध के बीच उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ के विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं। इसी बीच एजाज खान को इस मामले में समन भी जारी किया गया है।

उल्लू ऐप ने सभी एपिसोड किए डिलीट

उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ के सारे विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने बताया, “पत्रकारों और अन्य सूत्रों से हमें शो के बारे में जानकारी मिली। तो हमने मामले की जांच की और निर्देश दिया है कि शो को तुरंत बंद कर सारा डाटा सुरक्षित करके रखें।”
उन्होंने बताया, “हमारे निर्देश पर ऐप ने शो को बंद कर दिया है। यदि हमें कोई शिकायत मिलती है तो हम एक्शन लेंगे।”

बता दें राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान के साथ ही उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को भी समन भेजकर 9 मई को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा है।
रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में दिखी कैमरे के सामने अश्लीलता, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग

House Arrest Show
House Arrest Show
उल्लू ऐप पर प्रसारित ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लील कंटेंट दिखाने के आरोप के साथ लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ के साथ ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने भी शो पर बैन लगाने की मांग की थी। हाउस अरेस्ट शो के अश्लील कंटेंट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए रूपाली चाकणकर ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शो के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
वहीं, महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए इसे “अश्लीलता का प्रतीक” बताया। चित्रा वाघ ने एक्स पर शो का एक क्लिप शेयर किया। इस क्लिप में एजाज प्रतियोगियों के साथ अशोभनीय बातचीत करते और उन्हें आपत्तिजनक सीन करने के लिए उकसाते नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / एजाज खान को समन जारी, उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो