Raid 2 Review: अजय देवगन की रेड-2 देख क्या बोली पब्लिक, कैसा रहा अमय पटनायक का कमबैक?
Raid 2 X Review: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यहां जानिए इसे देखने के बाद लोग एक्स यानी ट्विटर पर कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।
Raid 2 X Review: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ आज 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर भ्रष्टाचार और सत्ता के भूखे नेताओं के खिलाफ जंग लड़ते नजर आ रहे हैं।
‘रेड’ की सुपरहिट सफलता के बाद इसका सीक्वल ‘रेड 2’ दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। यहां पढ़ें इस मूवी को देखने के बाद लोग ट्विटर पर कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।
अजय देवगन रेड-2 फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं। इस बार उनका सामना दमदार खलनायक दादाभाई से होता है, जिसे रितेश देशमुख ने शानदार तरीके से निभाया है। ये टक्कर फिल्म में रोमांच और इंटेंसिटी को और बढ़ा देती है।
सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं
फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा- “रेड 2 देखी। कहानी शानदार है। अजय देवगन वर्सेस रितेश देशमुख…।” वहीं एक और यूजर ने कहा- “क्या मूवी है यार… पैसा वसूल।” तीसरे यूजर ने लिखा- “पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म। दमदार डायलॉग, इंटेंस सीन… अजय देवगन बेहतरीन फॉर्म में हैं।” वहीं कुछ यूजर्स इसे नापसंद भी करते दिखे, लेकिन अधिकतर लोग इसे अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
#Raid2: Riteish is better than Ajay in the film but Amit Sial ate them all! Funny punches here & there but nothing new. Plot is fine but with a lukewarm climax. Rajat Kapoor, Supriya Pathak's talent wasted. Vaani Kapoor is in the film for no reason. Still a good weekend watch— Sakshi Litoriya (@SakshiLitoriya_) May 1, 2025
Jitni -vity Karni ho kar lo So Called Blue Tick Critics Lekin Audiences Sab Janti Hai #Raid2. Agar movie acchi h to kisi ka baap nahi rok sakta lekin agar movie Sach me kharab h to weekend growth nahi hota.🙏— NAVEEN ANAND 🇮🇳 (@NaveenA78113109) May 1, 2025
#Raid2 Good director, but seems forced to compromise his creativity by useless & senselss scenes which impede the speed of film & detracts from message it intends to convey. After seeing it I feel that All in all a confused & boring sequel which fails to deliver.— 𝕄𝕠𝕙𝕒𝕟 (@Mohanalmal) May 1, 2025
A case of an actor who barely gets to showcase his range to the audience because he has been typecast for so long.
He got the opportunity in Ek Villain & he excels here as well 👏🏻— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) May 1, 2025
रेड-2 डायरेक्टर
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखने वाली है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है। अब देखना ये होगा कि ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफलता हासिल करती है।
अजय देवगन की आने वाली फिल्में
‘रेड 2’ के बाद अजय देवगन जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसी के साथ ही ‘रेड-3’ का भी ऐलान कर दिया गया है जिसमें फिर से अजय देवगन ही लीड रोल प्ले करेंगे।