House Arrest Controversy: रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में दिखी कैमरे के सामने अश्लीलता, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
House Arrest Controversy: एजाज खान अपने रियलिटी शो ‘अरेस्ट हाउस’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उनके इस शो के कुछ वीडियो वायरल हैं, जिसमें कंटेस्टेंट अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहे हैं।
House Arrest Controversy: उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट एक बड़े विवाद में फंस गया है। इसके हालिया एपिसोड के बाद कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इस शो पर अश्लील सामग्री दिखाने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रहे रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि इस विषय को उन्होंने संसद की स्थायी समिति में भी उठाया है।
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा-“मैंने समिति में ये सवाल उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे प्लेटफॉर्म अश्लील सामग्री के बावजूद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से कैसे बच निकले हैं। मैं अभी तक उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।”
I have raised this in the standing committee that apps such as this, namely, Ullu App and Alt Balaji have managed to escape the ban by I&B ministry on apps for obscene content. I am still awaiting their reply. pic.twitter.com/evZS1LFvLZ
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 1, 2025
‘हाउस अरेस्ट’ शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहा है और ये शो बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी फॉर्मेट में बनाया गया है। इसमें प्रतिभागियों को एक घर में बंद किया जाता है जहां वे कैमरों की निगरानी में रहते हैं।
हाल ही में शो की कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें प्रतियोगी कैमरे के सामने सेक्स की पोजिशन समझा रहे हैं और कपड़े उतारने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते दिख रहे हैं। इनमें कुछ ने अपने पैंट और कुछ ने ब्रा तक उतार दी, जिससे शो पर अश्लीलता फैलाने के गंभीर आरोप लगे।
1) OTT platform: Ullu. 2) Show name: House Arrest. 3) Host: Ajaz Khan. 4) Content: Vulgar.
Host Ajaz Khan prompted contestants to act out various intimate positions. He also pressed a female contestant to demonstrate her knowledge of such positions. When she hesitated and… pic.twitter.com/3jHsM3EVZj
इस विवादित शो के होस्ट हैं एजाज खान, जो पहले बिग बॉस सीजन 7 में सेकंड रनर-अप रह चुके हैं। एजाज पर भी सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है।
अश्लीलता पर कब लगेगी रोक?
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण और अश्लील सामग्री की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। हाउस अरेस्ट शो ने एक बार फिर इस मुद्दे को राष्ट्रीय चर्चा में ला दिया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।