scriptHouse Arrest Controversy: रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में दिखी कैमरे के सामने अश्लीलता, सोशल मीडिया पर मचा बवाल | house-arrest-controversy-obscene-content-priyanka-chaturvedi-demand-ban | Patrika News
OTT

House Arrest Controversy: रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में दिखी कैमरे के सामने अश्लीलता, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

House Arrest Controversy: एजाज खान अपने रियलिटी शो ‘अरेस्ट हाउस’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उनके इस शो के कुछ वीडियो वायरल हैं, जिसमें कंटेस्टेंट अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहे हैं।

मुंबईMay 02, 2025 / 11:55 am

Jaiprakash Gupta

house-arrest-controversy-obscene-content-priyanka-chaturvedi-demand-ban

हाउस अरेस्ट शो विवाद

House Arrest Controversy: उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट एक बड़े विवाद में फंस गया है। इसके हालिया एपिसोड के बाद कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इस शो पर अश्लील सामग्री दिखाने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने मांगा जवाब

राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रहे रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि इस विषय को उन्होंने संसद की स्थायी समिति में भी उठाया है।
यह भी पढ़ें

PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर का विवादित रिएक्शन, India में इंस्टाग्राम बैन होने पर किया ये चैलेंज 

सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट 

प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा-“मैंने समिति में ये सवाल उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे प्लेटफॉर्म अश्लील सामग्री के बावजूद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से कैसे बच निकले हैं। मैं अभी तक उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।”
यह भी पढ़ें

सोनू निगम का फूटा गुस्सा, फैन पर भड़कते हुए कहा ‘रूड’ और पहलगाम अटैक का किया जिक्र

शो की क्लिप्स ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल

‘हाउस अरेस्ट’ शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहा है और ये शो बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी फॉर्मेट में बनाया गया है। इसमें प्रतिभागियों को एक घर में बंद किया जाता है जहां वे कैमरों की निगरानी में रहते हैं।
हाल ही में शो की कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें प्रतियोगी कैमरे के सामने सेक्स की पोजिशन समझा रहे हैं और कपड़े उतारने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते दिख रहे हैं। इनमें कुछ ने अपने पैंट और कुछ ने ब्रा तक उतार दी, जिससे शो पर अश्लीलता फैलाने के गंभीर आरोप लगे।

एजाज खान भी हुए आलोचना के शिकार

इस विवादित शो के होस्ट हैं एजाज खान, जो पहले बिग बॉस सीजन 7 में सेकंड रनर-अप रह चुके हैं। एजाज पर भी सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है।

अश्लीलता पर कब लगेगी रोक?

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण और अश्लील सामग्री की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। हाउस अरेस्ट शो ने एक बार फिर इस मुद्दे को राष्ट्रीय चर्चा में ला दिया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / House Arrest Controversy: रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में दिखी कैमरे के सामने अश्लीलता, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो