scriptUS Open 2025: 20 साल के आयुष शेट्टी ने रचा इतिहास, ब्रायन यांग को हरा जीता पहला BWF वर्ल्ड टूर टाइटल | Ayush Shetty wins US Open with a blistering win over Brian Yang Maiden BWF World Tour Title | Patrika News
अन्य खेल

US Open 2025: 20 साल के आयुष शेट्टी ने रचा इतिहास, ब्रायन यांग को हरा जीता पहला BWF वर्ल्ड टूर टाइटल

भारतीय शटलर आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 के फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को हराकर खिताब अपने नाम किया। 16 वर्षीय तन्वी शर्मा को अमेरिका की बेवेन झांग से हार का सामना करना पड़ा।

भारतJun 30, 2025 / 11:21 am

Siddharth Rai

भारतीय शटलर आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर का खिताब जीता (PHOTO: BWF/Badminton Photo)

Ayush Shetty, BWF US Open 2025: भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को सीधे सेटों में हराकर खिताब जीत लिया है। यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत है और इसी के साथ वह भारत के नंबर 2 पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी भी बन गए हैं।

47 मिनट में खिताबी जीत

अमेरिका के आयोवा राज्य के काउंसिल ब्लफ्स कोर्ट में खेले गए फाइनल मुकाबले में 20 वर्षीय आयुष शेट्टी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 21-18, 21-13 से मुकाबला अपने नाम किया। महज 47 मिनट में खत्म हुए इस मैच का समापन उन्होंने एक शानदार क्रॉस-कोर्ट स्मैश से किया, जो कोर्ट के एक छोर से दूसरे छोर तक इतनी तेजी से पहुंचा कि दर्शकों में रोमांच की लहर दौड़ गई।
6 फुट 4 इंच लंबे आयुष का आत्मविश्वास और कोर्ट कवरेज देखते ही बनती थी। उन्होंने तेज और धीमी दोनों साइड्स पर बेहतरीन नियंत्रण दिखाया और दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन जैसी बॉडी लैंग्वेज के साथ मैच पर पूरी पकड़ बनाए रखी। ब्रायन यांग ने जरूर मुकाबला जीतने की कोशिश की, लेकिन शेट्टी की ताकत, टेम्पो और रणनीति के आगे वह टिक नहीं सके।

तन्वी शर्मा खिताब से चूकीं

महिला एकल फाइनल में भारत की 16 वर्षीय तन्वी शर्मा ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन उन्हें अमेरिका की टॉप सीड बेवेन झांग के हाथों तीन गेम तक चले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
गैरवरीय तन्वी ने अपने पहले वर्ल्ड टूर फाइनल में पूरी ताकत झोंकी लेकिन 46 मिनट तक चले इस मुकाबले में उन्हें 11-21, 21-16, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उनकी यह उपलब्धि भी भारतीय बैडमिंटन के लिए एक साहसिक संकेत है कि भविष्य उज्ज्वल है।

Hindi News / Sports / Other Sports / US Open 2025: 20 साल के आयुष शेट्टी ने रचा इतिहास, ब्रायन यांग को हरा जीता पहला BWF वर्ल्ड टूर टाइटल

ट्रेंडिंग वीडियो