script6 साल पहले किया प्रेम विवाह, फिर होने लगे विवाद, पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास | Patrika News

6 साल पहले किया प्रेम विवाह, फिर होने लगे विवाद, पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास

छह साल पहले घरवालों की बिना सहमति के प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद सें दोनों में खटपट होने लगी

May 07, 2025 / 08:15 pm

Mahendra Trivedi

नावां थाना क्षेत्र के चौसला गांव में घरेलू बात को लेकर हुए कहासुनी में शराब के नशे में पति ने कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने घर के बाहर गुवाड में वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। मृतका सीकर जिले के दिवराला गांव की रहने वाली थी तथा छह साल पहले घरवालों की बिना सहमति के चौसला निवासी से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद सें दोनों में खटपट होने लगी। प्रथम दृष्टया आरोपी को मृतका पर उसके भाई के साथ संबंध होने के शक की बात भी सामने आई है।

कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या

पुलिस के अनुसार मृतका अर्चना सैनी (26) और उसके पति भागचंद मीणा में किसी बात को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के वक्त आरोपी का ताऊ गुलाराम, भागचंद और उसकी पत्नी अर्चना के अलावा चार साल की भांजी वहां मौजूद थे। आरोपी की मां ननिहाल गई हुई थी। जबकि पिता का तीन-चार साल पहले निधन हो चुका है। सरपंच के पति की सूचना पर नावां थानाधिकारी नंदलाल मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर मिले आरोपी के ताऊ गुलाराम मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान आरोपी और उसके छोटे भाई ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी भागचंद मीणा (30), उसके छोटे भाई सीताराम मीणा (24) और ताऊ गुलाराम मीणा (70) को गिरफ्तार कर लिया।

सबूत मिटाने का प्रयास, कामयाब नहीं

पुलिस के अनुसार आरोपी भागचंद मीणा ने पत्नी की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। उसने पहले घर के पीछे शौचालय के गड्ढे के ऊपर से मिट्टी हटाकर उसमें शव डालने का प्रयास किया, लेकिन गड्ढेे के ऊपर रखी पट्टियां नहीं उठ पाई। फिर शव को घसीटकर पास में बने पूळों के छप्पर में लकड़ी के तख्त के नीचे चादर से ढककर कूलर की आड में छिपा दिया। जहां वारदात को अंजाम दिया उस जगह खून में सनी मिट्टी को दूर पावर हाऊस की दीवार के समीप डाल दिया। खून के धब्बे मिटाने के लिए हौद से पानी निकालकर मिट्टी पर डाला।

नागौर से मौके पर पहुंची एफएसएल टीम

नागौर से पहुंची एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर कई जगहों से सेम्पल उठाए। इधर, पुलिस मामले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। एफएसएल की रिपोर्ट एवं पुलिस की जांच के बाद हत्या का स्पष्ट रूप से खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है। वारदात के बाद गांव वालों ने पीहर पक्ष को सूचना दी। मंगलवार दोपहर बाद पीहर के कुछ लोग नावां थाने पहुंचे।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

प्रथम दृष्टया आरोपी को मृतका के उसके भाई के साथ संबंध होने का शक था। इसी बात को लेकर सोमवार रात को भागचंद ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हनुमानप्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना

Hindi News / 6 साल पहले किया प्रेम विवाह, फिर होने लगे विवाद, पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो