मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, 28-29 और 30 अप्रैल को बारिश और आंधी- तूफान, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
IMD Rain Alert: पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले 6 दिन तक रुक रुक कर बारिश और ओले की चेतावनी जारी की है।
UP Rains: यूपी में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी ने पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कई जिलों में पारा 42 डिग्री से ऊपर तक पहुंच गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने प्रदेश में तीन दिनों तक आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 अप्रैल को पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है। इस दौरान 25 से 35 किमी की स्पीड से हवा चलने की संभावना है। वहीं, 29 अप्रैल को पूरे यूपी में बारिश होगी।
आज इन जिलों ओलावृष्टि होने की संभावना
मौसम विभाग ने आज देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर एवं आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है ।
28 अप्रैल को इन जिलों में वज्रपात की संभावना
वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में वज्रपात की संभावना जताई है ।
29 औ 30 अप्रैल को इन जिलों में वज्रपात होने की संभावना
मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अम्बेडकरनगर, पीलीभीत एवं आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है ।