दो हादसों में महिला व युवक की मौत
हनुमानगढ़. जंक्शन थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई। इस संबंध में जंक्शन थाने में मामले दर्ज कराए गए। पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर रोड पर बुधवार रात सडक़ पर टहल रही महिलाओं को अज्ञात जीप चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में दो महिलाएं गंभीर घायल हो गई। उनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनमें से नीरू पत्नी जसविन्द्रपाल सिंह निवासी 16 एसटीजी डबलीवास चुगता हाल खुंजा जंक्शन की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इस संबंध में अज्ञात थार जीप चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कराया गया है। दूसरे हादसे में रोडांवाली के पास जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस संबंध में श्योपतराम ने जीप चालक पर मामला दर्ज कराया। जंक्शन थाने के एसआई निकूराम ने शुक्रवार को युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।