scriptजिस बॉयफ्रेंड के लिए घर छोड़ा उसने 5 महीने बाद किया ये… | MP NEWS After living in live-in relationship for 5 months, lover refused to marry | Patrika News
ग्वालियर

जिस बॉयफ्रेंड के लिए घर छोड़ा उसने 5 महीने बाद किया ये…

MP NEWS: प्रेमी के कहने पर 5 महीने से घर छोड़कर उसके साथ लिव इन में रह रही थी युवती…शादी करने की बारी आई तो किया इंकार…।

ग्वालियरMay 18, 2025 / 09:27 pm

Shailendra Sharma

GWALIOR
MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मोहब्बत में धोखे का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 19 साल की एक युवती के साथ लिव इन में महीनों रहे उसके प्रेमी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी करने से इंकार कर दिया है। प्रेमी के शादी करने से इंकार करने पर पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा घर

पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी पहचान करीब एक साल पहले राज प्रजापति निवासी पठानों का मोहल्ला से हुई थी। फिर दोनों में बातचीत होने लगी और प्यार हो गया। करीब 5 महीने पहले राज ने उससे शादी का वादा किया और अपने साथ लिव इन में रहने के लिए राजी कर घर छुड़वा दिया। वो राज के साथ पिछले 5 महीनों से लिव इन में एक कमरे में रह रही थी। इस दौरान ने राज ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
यह भी पढ़ें

एमपी में सेना पर सवाल पूछते ही मीडिया का माइक लेकर चल दिए मंत्री, Video


शादी के वादे से मुकरा

पहले तो जब भी युवती प्रेमी राज से शादी करने के लिए कहती तो वो कुछ न कुछ बहाना बनाकर बात को टाल देता था। लेकिन इस बार जब उसने राज से शादी करने के लिए कहा और दबाव बनाया तो राज ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक प्रेमी ने उससे ये तक कहा कि शादी नहीं करेगा अगर साथ में रहना है तो ऐसे ही रह सकती है वरना घर छोड़कर जा सकती है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी थी लेकिन वो फरार हो गया है। पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कह रही है।

Hindi News / Gwalior / जिस बॉयफ्रेंड के लिए घर छोड़ा उसने 5 महीने बाद किया ये…

ट्रेंडिंग वीडियो