बॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा घर
पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी पहचान करीब एक साल पहले राज प्रजापति निवासी पठानों का मोहल्ला से हुई थी। फिर दोनों में बातचीत होने लगी और प्यार हो गया। करीब 5 महीने पहले राज ने उससे शादी का वादा किया और अपने साथ लिव इन में रहने के लिए राजी कर घर छुड़वा दिया। वो राज के साथ पिछले 5 महीनों से लिव इन में एक कमरे में रह रही थी। इस दौरान ने राज ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शादी के वादे से मुकरा
पहले तो जब भी युवती प्रेमी राज से शादी करने के लिए कहती तो वो कुछ न कुछ बहाना बनाकर बात को टाल देता था। लेकिन इस बार जब उसने राज से शादी करने के लिए कहा और दबाव बनाया तो राज ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक प्रेमी ने उससे ये तक कहा कि शादी नहीं करेगा अगर साथ में रहना है तो ऐसे ही रह सकती है वरना घर छोड़कर जा सकती है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी थी लेकिन वो फरार हो गया है। पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कह रही है।