दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत
गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर फॉफ डू प्लेसिस जल्द आउट हो गए। उन्हें अरशद खान ने 3.2वें ओवर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। डूप्लेसिस ने 10 गेंदों का सामना किया और महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती झटके के बाद दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल ने ओपनर केएल राहुल का अच्छा साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों की खूब परीक्षा ली। दोनों के बीच 52 गेंद में 90 रन की साझेदारी हुई। दोनों के बीच इस साझेदारी को 12वें ओवर में साई सुदर्शन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर तोड़ा। अभिषेक पोरेल 19 गेंद में 30 रन बनाए, जिसमें 1 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
अभिषेक पोरेल के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने केएल राहुल के साथ मजबूती प्रदान की और तीसरे विकेट के लिए 26 गेंद में 45 रन की साझेदारी की। अक्षर पटेल 16 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के संग शानदार 25 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल को प्रसिद्ध कृष्णा ने 16.2वें ओवर में साई सुदर्शन के हाथों कैच कराया।
केएल राहुल का IPL में 5वां शतक
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद केएल राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान के केएल राहुल ने 18.4वें ओवर में IPL का अपना 5वां शतक ठोका। केएल राहुल के लिए अहम बात यह है कि वो एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए शतक लगाए हैं। शतक लगाने के बाद केएल राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर टीम के स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन तक पहुंचाया और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य दिया। केएल राहुल ने 65 गेंद में 14 चौके और 4 छक्के संग नाबाद 112 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 10 गेंद में 2 छक्के संग नाबाद 21 रन बनाए।
वहीं, गुजरात टाइटंस की ओर से अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 1-1 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज, कागिसो रबाडा और राशिद खान विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो सके।