यहां जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि वे नारणपुरा में 40 साल तक रहे हैं। आज इतना बड़ा पल्लव ब्रिज देखकर वे आनंदित हैं। एक ही कार्यक्रम में 1550 से ज्यादा विकास कार्यों की भेंट लोगों को मिल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और अहमदाबाद मनपा के कार्यों की सराहना की।
सोसायटी में 15-50 पौधे लगाने का लें संकल्प
शाह ने कहा कि अहमदाबाद में ग्लोबल वॉर्मिंग के प्रभाव को आधा करने के लिए लोगों को एक व्यक्ति, एक वृक्ष अभियान से जुड़ना चाहिए। हर सोसायटी में 15 से 50 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। अहमदाबाद मनपा ने एक साल में 40 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसमें नागरिकों को भी जुड़ना चाहिए।
भारत ने पाकिस्तान का किया पर्दाफाश
शाह ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर घुसकर आतंकियों के 9 ठिकाने ही ध्वस्त नहीं किए गए। बल्कि वैश्विक मंच पर पाकिस्तान का पर्दाफाश भी किया है। विश्व को बताया कि कैसे पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डे चल रहे हैं और वह आतंकवाद को पोषित कर रहा है। भारतीय सेनाओं के पराक्रम, दृढ़ राजकीय इच्छा शक्ति के कारण पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। विश्व के युवा भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में जानने के लिए नेट पर सर्च कर रहे हैं। गुजरात के लिए यह गौरव की बात है कि पीएम मोदी गुजरात के पुत्र हैं। शाह ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से एक हजार से ज्यादा लाभार्थियों को रोजगार के उपकरण दिए।
विकास की राजनीति से लोगों को सौगात
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से शुरू की गई विकास की राजनीति के चलते अहमदाबाद के लोगों को 1593 करोड़ के विकास कार्य की सौगात मिली है। राज्य में 13 लाख से ज्यादा पीएमआवास योजना (शहरी) के तहत मकान बने हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने रविवार को 3501 आवास भी लोगों को आवंटित किए। अहमदाबाद मनपा में नियुक्त 700 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।