scriptकेन्द्रीय गृहमंत्री ने अहमदाबाद को दी 1593 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात | Patrika News
अहमदाबाद

केन्द्रीय गृहमंत्री ने अहमदाबाद को दी 1593 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

-पल्लव ब्रिज का किया लोकार्पण, पंचवटी ब्रिज की रखी नींव, 3500 आवास सौंपे, 700 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

अहमदाबादMay 18, 2025 / 10:50 pm

nagendra singh rathore

Amit shah in Ahmedabad
Ahmedabad. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद शहर के लोगों को 1593 करोड़ के 93 विकास कार्यों की सौगात दी।शहर के नारणपुरा इलाके में स्थित पल्लव चार रास्ते पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पल्लव ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। साथ ही पंचवटी पांच रास्ते पर बनने वाले ओवरब्रिज की नींव रखी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सहकारिता राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा, महापौर प्रतिभा जैन उपस्थित रहीं।
यहां जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि वे नारणपुरा में 40 साल तक रहे हैं। आज इतना बड़ा पल्लव ब्रिज देखकर वे आनंदित हैं। एक ही कार्यक्रम में 1550 से ज्यादा विकास कार्यों की भेंट लोगों को मिल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और अहमदाबाद मनपा के कार्यों की सराहना की।

सोसायटी में 15-50 पौधे लगाने का लें संकल्प

शाह ने कहा कि अहमदाबाद में ग्लोबल वॉर्मिंग के प्रभाव को आधा करने के लिए लोगों को एक व्यक्ति, एक वृक्ष अभियान से जुड़ना चाहिए। हर सोसायटी में 15 से 50 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। अहमदाबाद मनपा ने एक साल में 40 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसमें नागरिकों को भी जुड़ना चाहिए।

भारत ने पाकिस्तान का किया पर्दाफाश

शाह ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर घुसकर आतंकियों के 9 ठिकाने ही ध्वस्त नहीं किए गए। बल्कि वैश्विक मंच पर पाकिस्तान का पर्दाफाश भी किया है। विश्व को बताया कि कैसे पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डे चल रहे हैं और वह आतंकवाद को पोषित कर रहा है। भारतीय सेनाओं के पराक्रम, दृढ़ राजकीय इच्छा शक्ति के कारण पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। विश्व के युवा भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में जानने के लिए नेट पर सर्च कर रहे हैं। गुजरात के लिए यह गौरव की बात है कि पीएम मोदी गुजरात के पुत्र हैं। शाह ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से एक हजार से ज्यादा लाभार्थियों को रोजगार के उपकरण दिए।

विकास की राजनीति से लोगों को सौगात

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से शुरू की गई विकास की राजनीति के चलते अहमदाबाद के लोगों को 1593 करोड़ के विकास कार्य की सौगात मिली है। राज्य में 13 लाख से ज्यादा पीएमआवास योजना (शहरी) के तहत मकान बने हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने रविवार को 3501 आवास भी लोगों को आवंटित किए। अहमदाबाद मनपा में नियुक्त 700 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।

Hindi News / Ahmedabad / केन्द्रीय गृहमंत्री ने अहमदाबाद को दी 1593 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो