scriptबच्चों को पढ़ाई के लिए 4 से 8 किमी दूर जाना पड़ता था, अब ढाणी में अध्ययन सुविधा से मिलेगी राहत | Patrika News
समाचार

बच्चों को पढ़ाई के लिए 4 से 8 किमी दूर जाना पड़ता था, अब ढाणी में अध्ययन सुविधा से मिलेगी राहत

– जिले में राणेला फली व मालदर ढाणी के प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत – विद्यार्थियों को मिलेगी राहत, बढ़ेगा नामांकन सिरोही@पत्रिका. प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश की 43 स्कूलों को राजकीय प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है। इनमें सिरोही जिले की भी 2 स्कूलें शामिल हैं। स्कूल क्रमोन्नत के आदेश […]

सिरोहीJul 24, 2025 / 10:03 am

Bharat kumar prajapat

सिरोही. राउप्रावि मालदर ढाणी।

– जिले में राणेला फली व मालदर ढाणी के प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत

– विद्यार्थियों को मिलेगी राहत, बढ़ेगा नामांकन

सिरोही@पत्रिका. प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश की 43 स्कूलों को राजकीय प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है। इनमें सिरोही जिले की भी 2 स्कूलें शामिल हैं। स्कूल क्रमोन्नत के आदेश मिलते ही विभाग ने नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी। क्रमोन्नत विद्यालय में इस सत्र में कक्षा 6 संचालित होगी, लेकिन पर्याप्त नामांकन होने पर कक्षा 7 व 8 भी प्रारंभ की जा सकेगी। स्कूल क्रमोन्नत होने से ग्रामीणों में खुशी है।
तीन-तीन शिक्षक लगाएंगे

क्रमोन्नत विद्यालयों में प्रति विद्यालय 2 तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं 1 वरिष्ठ अध्यापक के पदों की व्यवस्था विभाग अन्तर्गत उपलब्ध रिजर्व पदों से किया जाएगा। कक्षों का निर्माण समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड, एमपीएलएडी या जन सहयोग से करेंगे।

चार किमी जाते थे पढ़ने, अब ढाणी में ही स्कूल

कलदरी ग्राम पंचायत के मालदर ढाणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करने से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। पहले बच्चों को पांचवीं के बाद अध्ययन के लिए देवों का वेरा जाना पड़ता था। जो ढाणी से करीब चार किलोमीटर दूर व रास्ता भी खराब है। अब ढाणी में 8वीं तक स्कूल होने से बच्चों को राहत मिलेगी। संस्था प्रधान नारायणलाल छीपा ने बताया कि वर्तमान में स्कूल में 44 विद्यार्थी हैं। अन्य बच्चे भी प्रवेश लेने आ रहे हैं। स्कूल में दो शिक्षक हैं।

राणेला फली के बच्चों को 5 से 8 किमी जाना पड़ता था
पंचदेवल ग्राम पंचायत में राणेला फली प्राथमिक विद्यालय को भी उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करने से ढाणी के बच्चों को काफी राहत मिलेगी। यहां के बच्चों को पांचवीं के बाद आगे पढ़ाई के लिए आठ किलोमीटर दूर अचपुरा व पांच किलोमीटर पंचदेवल जाना पड़ता था। अब फली में ही आठवीं तक स्कूल होने से विद्यार्थियों को आवाजाही की दिक्कत नहीं होगी। संस्था प्रधान आशाराम ने बताया कि राणेला फली में 150 बच्चों का नामांकन है और पांच शिक्षक कार्यरत हैं। राणेला फली में करीब 250 से अधिक घर हैं।
इनका कहना है-

सरकार ने प्रदेश में 43 विद्यालय प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किए हैं, जिनमें सिरोही जिले के 2 विद्यालय शामिल हैं। विद्यालय क्रमोन्नत होने से दोनों गांवों के बच्चों को दूर जाने से राहत मिलेगी।
महेन्द्र कुमार नानीवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, सिरोही

Hindi News / News Bulletin / बच्चों को पढ़ाई के लिए 4 से 8 किमी दूर जाना पड़ता था, अब ढाणी में अध्ययन सुविधा से मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो