क्रमोन्नत विद्यालयों में प्रति विद्यालय 2 तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं 1 वरिष्ठ अध्यापक के पदों की व्यवस्था विभाग अन्तर्गत उपलब्ध रिजर्व पदों से किया जाएगा। कक्षों का निर्माण समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड, एमपीएलएडी या जन सहयोग से करेंगे।
चार किमी जाते थे पढ़ने, अब ढाणी में ही स्कूल
कलदरी ग्राम पंचायत के मालदर ढाणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करने से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। पहले बच्चों को पांचवीं के बाद अध्ययन के लिए देवों का वेरा जाना पड़ता था। जो ढाणी से करीब चार किलोमीटर दूर व रास्ता भी खराब है। अब ढाणी में 8वीं तक स्कूल होने से बच्चों को राहत मिलेगी। संस्था प्रधान नारायणलाल छीपा ने बताया कि वर्तमान में स्कूल में 44 विद्यार्थी हैं। अन्य बच्चे भी प्रवेश लेने आ रहे हैं। स्कूल में दो शिक्षक हैं।
राणेला फली के बच्चों को 5 से 8 किमी जाना पड़ता था