दिल्ली के रोहिणी इलाके की झुग्गियों में आग लगने के मामले ने अब सियासी रूप से ले लिया है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सीएम रेखा गुप्ता की एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उनसे पांच सवाल पूछे हैं। सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा ”मुख्यमंत्री जी, मैं और मेरे साथी विधायक और पार्षद वहां देर रात गए थे, हालात बहुत खराब थे। लोगों के कुछ सवाल हैं। जिनके आपको जवाब देने चाहिए। इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने एक-एक करके पांचों सवाल भी लिखे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने पहले सवाल पूछते हुए लिखा “सुबह 11-11:30 बजे आग लगी, फायर स्टेशन 5 मिनट की दूरी पर है, फिर भी फायर ब्रिगेड 2 घंटे बाद पहुंची ( जब बच्चे जिंंदा जल चुके थे, बस हड्डियां बची थी), क्यों?” दूसरे सवाल में उन्होंने पूछा “फायर ब्रिगेड और पुलिस को पहली सूचना कितने बजे मिली?” वहीं तीसरे सवाल में उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता पर सवाल उठाते हुए लिखा “उस घटना के समय आप और स्थानीय विधायक उसी बवाना विधानसभा में थे, आप वहां क्यों नहीं पहुंचे?” चौथे सवाल में उन्होंने पूछा “आप कह रही हैं खाने-पीने दवाइयों का इंतजाम कर दिया, रात 10 बजे सारी मीडिया ने देखा कोई इंतजाम नहीं था। क्यों?” पांचवें और आखिरी सवाल में सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए लिखा “जिनके बच्चे जलकर मर गए, पुलिस उन्हें क्यों धमका रही है?”
सीएम रेखा गुप्ता ने जताई थीं संवेदनाएं
हालांकि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में आग लगने की सूचना पर सीएम रेखा गुप्ता ने गहरी संवेदना जताई थी। रविवार देर रात उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा ”रोहिणी में आग लगने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हार्दिक संवेदना। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। घटना के बाद, दिल्ली सरकार पीड़ितों की सहायता के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है। स्थानीय विधायक और एसडीएम तुरंत राहत प्रयासों का समन्वय करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, जिसमें प्रभावित निवासियों के लिए मोबाइल शौचालय, चिकित्सा सहायता और भोजन का प्रावधान शामिल है।”
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे लिखा “विस्थापित परिवारों को पास के स्कूलों में स्थानांतरित किया जा रहा है, जहां उनके कल्याण के लिए अस्थायी आश्रय और सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की निगरानी कर रहे हैं कि हर प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता और पुनर्वास दिया जाए। दिल्ली सरकार इस कठिन समय में प्रभावित सभी लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। पीड़ित परिवारों को पास के स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां उनके लिए अस्थायी आश्रय और सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की निगरानी कर रहे हैं कि हर प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता और पुनर्वास दिया जाए। दिल्ली सरकार इस कठिन समय में प्रभावित सभी लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।”
सौरभ भारद्वाज बोले- ‘मन की बात’ सुन रही थीं सीएम
रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता की आलोचना की थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा “हमने यहां के लोगों से बात की। यहां सुबह करीब 11:30 बजे आग लगी, यह बढ़ती गई और करीब 1:30 बजे तक सब कुछ राख में बदल गया। फायर ब्रिगेड 2 घंटे बाद पहुंची। सीएम भी यहां पास में ही बवाना में ‘मन की बात’ सुनने के लिए मौजूद थीं। अब रात हो गई है, इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक जो समाज कल्याण मंत्री भी हैं और वो अभी तक यहां नहीं आए हैं। छोटे-छोटे बच्चे आग में मर गए।”