scriptदिल्ली के बुजुर्गों को फ्री इलाज, रेखा सरकार ने बांटे कार्ड, किन अस्पतालों में मिलेगी सुविधा, देखें लिस्ट | Delhi CM Rekha Gupta implemented Vaya Vandana Yojana in Delhi elderly people get free treatment | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री इलाज, रेखा सरकार ने बांटे कार्ड, किन अस्पतालों में मिलेगी सुविधा, देखें लिस्ट

CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “सरकार ने उनकी गार्जियनशिप ली है। अब उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आज उन्हें वो हक मिला है। जिसके वे अधिकारी थे। उनका पूरा इलाज सरकार कराएगी।”

नई दिल्लीApr 28, 2025 / 03:32 pm

Vishnu Bajpai

CM Rekha Gupta

CM Rekha Gupta

CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी के लाखों उन बुजुर्गों को बड़ी सुविधा दी है। जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “आज दिल्ली के लाखों बुजुर्गों के लिए मैं और हमारी पूरी सरकार खुश हैं, क्योंकि आज उन्हें वो हक मिला है। जिसके वे अधिकारी थे। सालों से लंबित वय वंदना योजना को आज दिल्ली में लागू किया गया। इसके तहत दिल्ली के सभी 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को दिल्ली सरकार निःशुल्क इलाज कराएगी। चाहे वो किसी भी इनकम स्टेटस के या जाति धर्म के हों।”
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा ‌”वय वंदना योजना दिल्ली में सालों से लंबित थी। अब केंद्र की मोदी सरकार ने इसे दिल्ली में लागू कर दिया। केंद्र सरकार ने उनकी गार्जियनशिप ली है।” इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा “थैंक यू मोदी जी! आपने दिल्ली के लिए इस योजना को लागू किया। अब दिल्ली सरकार प्रत्येक बुजुर्ग का जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन कराएगी। ताकि दिल्ली के प्रत्येक बुजुर्ग को इस योजना का लाभ मिले। अब 70 साल से ऊपर उम्र के बुजुर्गों को किसी पर भी डिपेंडेंट होने की जरूरत नहीं है।”

क्या है वय वंदना योजना?

वय वंदना योजना केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY) का हिस्सा है। इसके तहत अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इस कार्ड के जरिए बुजुर्गों को एबी पीएम-जेएवाई से पंजीकृत अस्पतालों में हर साल ₹10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्राप्त होगा। दिल्ली के सभी नागरिक जिनके पास पहले से कोई अन्य स्वास्थ्य योजना नहीं है। वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अनुमान है कि दिल्ली में ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 6 लाख से अधिक है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में 2000 कर्मचारियों की नौकरी खत्म! रेखा सरकार के निर्णय पर AAP का वार, BJP का पलटवार

हरदीप सिंह पुरी ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना काल में जब वान की मून भारत आए थे तो उन्हें दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक दिखाए गए थे। जहां फर्जी जांचें की गईं और एक्सपायर दवाइयां दी जा रही थीं। पुरी ने आरोप लगाया कि जो दल भ्रष्टाचार खत्म करने के वादे के साथ सत्ता में आया था। वही अब खुद भ्रष्टाचार में फंस गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली मेट्रो के फेस 3 और फेस 4 के कार्यों को रोक दिया था।

ऐसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड

अगर आपको अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाना है तो सबसे पहले Google Play Store से ‘आयुष्मान एप’ डाउनलोड करें। इसके बाद लाभार्थी के रूप में लॉग इन करें और पंजीकरण करें। फिर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर फॉर्म सबमिट करें। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद एप से कार्ड डाउनलोड करें। इसके अलावा आप वय वंदना कार्ड को एबी पीएम-जेएवाई पोर्टल के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या आयुष्मान वय वंदना पोर्टल पर लॉग इन करें। लॉगिन करने के बाद अपना पंजीकरण कर ई-केवाईसी पूरा करें और फॉर्म सबमिट करें। स्वीकृति के बाद कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

दिल्ली में कब लागू की गई योजना?

दिल्ली सरकार ने आधिकारिक रूप से 5 अप्रैल 2025 को एनएचए के साथ समझौता कर आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई योजना लागू की। 10 अप्रैल 2025 से एबी पीएम-जेएवाई कार्डों का वितरण शुरू हुआ और 28 अप्रैल 2025 से वरिष्ठ नागरिकों को विशेष तौर पर पीएम वय वंदना कार्ड जारी किए जाने लगे। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के सभी अस्पताल में सुविधा मिलेगी। लाभार्थी 27 विशेषज्ञताओं और 1961 प्रक्रियाओं में योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। एबी पीएम-जेएवाई पोर्टेबिलिटी योजना के तहत, दिल्ली के लाभार्थी देश भर में सभी एबी पीएम जेएवाई सूचीबद्ध अस्पतालों के व्यापक नेटवर्क पर सेवाए प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस नेता के बयान पर मचा बवाल, प्रवेश वर्मा बोले- देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगा

दिल्ली के इन 47 निजी अस्पतालों में मिलेगी सुविधा

केंद्र सरकार की वय वंदना योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्गो को निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए दिल्ली के आस्था अस्पताल, आयुष्मान अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाएं, भगवती अस्पताल, भारती नेत्र अस्पताल, कैंसल कैंसर, सीएनसी नर्सिंग होम, डीसीडीसी स्वास्थ्य सेवाएं प्राइवेट लिमिटेड, धर्मशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, डॉ. श्रॉफ्स चैरिटी आई अस्पताल, डॉ. कपूर्स द हीलिंग टच आई एंड मैटरनिटी सेंटर, एपिटोम किडनी यूरोलॉजी इंस्टीट्यूट एंड लायन हॉस्पिटल, आई मंत्रा हॉस्पिटल, आई साइंसेज, आई4यू, गांधी अस्पताल, हकीम अब्दुल हमीद सेंटेनरी अस्पताल, आईपीएससी पेन एंड स्पाइन अस्पताल, कालरा अस्पताल एसआरएनसी प्राइवेट लिमिटेड, करुणा सिंधु चैरिटेबल अस्पताल, खन्ना मेडिकल सेंटर, खंडेलवाल अस्पताल एवं यूरोलॉजी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, कुकरेजा अस्पताल एवं हार्ट सेंटर प्राइवेट लिमिटेड को लिस्टेड किया गया है।
इसके अलावा महाराजा अग्रसेन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, मंगलम मेडिकल एवं सर्जिकल सेंटर, मेपल केयर अस्पताल, मेट्रो अस्पताल एवं कैंसर संस्थान, नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, नेफ्राइन यूनिट डीसीडीसी हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, निर्मल अस्पताल, एनकेएस अस्पताल ब्रैम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई, पार्क अस्पताल पार्क मेडी वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई, राठी अस्पताल, सलोकया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, संजीवन मेडिकल रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, सहगल नर्सिंग होम, एसजीएस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, श्री हॉस्पिटल, श्री राम हॉस्पिटल, सिंघल हॉस्पिटल, सोनिया हॉस्पिटल, सुशीला हॉस्पिटल, तोमर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, यूनिवर्सल सेंटर ऑफ हेल्थ साइंसेज, विवा विजन, विजिटेक आई सेंटर, माता रूप रानी मग्गो और महेंद्रू अस्पताल और शार्प साइट सेंटर अस्पताल में वय वंदना योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठाया जा सकता है।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री इलाज, रेखा सरकार ने बांटे कार्ड, किन अस्पतालों में मिलेगी सुविधा, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो