India Pakistan Tension: हमारी मदद कीजिए, हम बेबस हैं…ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तानी महिला की अपील
India Pakistan Tension: ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के साथ रह रही पाकिस्तानी सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उसकी पाकिस्तानी बहन रीमा ने सीमा और उसके बच्चों को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी से भावुक अपील की है।
India Pakistan Tension: हमारी मदद कीजिए, हम बेबस हैं…ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तानी महिला की पीएम मोदी से अपील
India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों के बीच पाकिस्तानी से भागकर भारत आई सीमा हैदर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। जहां एक ओर भारत में लोग उसे वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सीमा हैदर की पाकिस्तानी बहन रीमा का एक भावुक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रीमा ने सीमा हैदर से पाकिस्तान लौटने की अपील की है। साथ ही पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।
दूसरी ओर 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर ने खामोशी की चादर ओढ़ ली है। पिछले करीब दो सप्ताह से सीमा हैदर का सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो या फोटो पोस्ट नहीं हुई है। इससे पहले वह प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आती थी। इसमें उसका प्रेमी सचिन मीणा भी उसके साथ होता था। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद पहले पाकिस्तानी सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने वीडियो बनाकर विवादित बातें कही थीं। अब सीमा हैदर की बहन ने एक वीडियो जारी कर सीमा हैदर से बच्चों समेत पाकिस्तान लौटने की अपील की है। वीडियो में बुर्का पहनी एक महिला रोते हुए नजर आ रही है। जो खुद को सीमा की बहन रीमा हैदर बता रही है।
‘तुम्हारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, लौट आओ सीमा’
वीडियो को सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने साझा किया है। इसमें रीमा भावुक होकर सीमा से अपील करती दिख रही है कि वह भारत छोड़कर वापस पाकिस्तान लौट आए, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात में उसकी और उसके बच्चों की जान खतरे में है। रीमा वीडियो में कहती है, “सीमा, तुमने कभी तो अपने परिवारवालों से प्यार किया होगा। जब वहां के लोग तुम्हें वापस भेजना चाहते हैं तो तुम आना क्यों नहीं चाहती? तुम्हारे बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। गुलाम हैदर भाई तुम्हें माफ कर देंगे। कोई तुम्हें कुछ नहीं कहेगा।”
रीमा ने अपने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील की है। इसमें रीमा ने पीएम मोदी से कहा “जब आप वीजा वाले लोगों को भी भेज सकते हैं तो सीमा को क्यों नहीं? वह तो गैरकानूनी रूप से चार बच्चों को लेकर गई है। उसका कोई तलाक नहीं हुआ है। वह वहां झूठ बोल रही है। उसे डराया जाता है कि पाकिस्तान गई तो मार दी जाएगी। उसे सिखाया गया कि पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाओ। वह मजबूरी में ऐसा कर रही है। मोदी जी हमारी मदद कीजिए, हम बेबस हैं।”
पाकिस्तानी सीमा हैदर की बहन रीमा ने उससे वापस पाकिस्तान आने की अपील की है।
रीमा ने सीमा हैदर के तलाक पर भी उठाए सवाल
रीमा ने सीमा के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उसने कहा था कि उसका अपने पति गुलाम हैदर से तलाक हो गया है। रीमा ने कहा, “उनका तलाक नहीं हुआ है। उससे झूठ बुलवाया जा रहा है ताकि उसका केस मजबूत बने। वह पहले किराए के मकान में रहती थी, जिसका किराया गुलाम हैदर भरते थे। वह अब्बू के साथ नहीं रहती थी क्योंकि हमारे अब्बू का घर ही नहीं था।”
नेपाल के रास्ते भारत आई थी सीमा हैदर
सीमा हैदर जुलाई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई थी। वह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है और सचिन मीणा नामक युवक के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर चुकी है। दोनों की पहचान PUBG मोबाइल गेम के जरिए हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। हाल ही में सीमा ने सचिन की संतान को जन्म भी दिया है। वीडियो के अंत में रीमा ने कहा, “क्या तुम्हें हमारी याद नहीं आती? मुझे नींद नहीं आती। बस यही सोचती हूं कि मेरी बहन किस हाल में होगी। माफी मांग लो, गुलाम हैदर तुम्हें कुछ नहीं कहेगा। अपने बच्चों का सोचो। लौट आओ, सब ठीक हो जाएगा।”
Hindi News / New Delhi / India Pakistan Tension: हमारी मदद कीजिए, हम बेबस हैं…ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तानी महिला की अपील