scriptऑपरेशन सिंदूर से भारत ने बदल डाले जंग के नियम | Patrika News
नई दिल्ली

ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने बदल डाले जंग के नियम

-‘आकाशतीर’ एयर डिफेंस सिस्टम ने सैंकड़ों पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल मार गिराए, भारत से बढ़ेगी निर्यात की डिमांड
– परमाणु संपन्न देश के वायुसेना शिविरों को निशाना बनाने वाला पहला देश बना भारत
-भारतीय सेना ने पाकिस्तान की वायुसेना के 20% ढांचे को कर दिया नष्ट

नई दिल्लीMay 14, 2025 / 04:23 pm

Navneet Mishra

नवनीत मिश्र

नई दिल्ली। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए न केवल पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया, बल्कि जंग के नियम भी बदल डाले। पिन प्वाइंट हमलों के जरिए दुनिया को दिखा दिया कि भारत पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन पर हमला करने में सक्षम है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की वायुसेना के 20% ढांचे को नष्ट कर दिया। परमाणु शक्ति से लैस किसी देश के एयरबेस पर हमला करना वाला भारत पहला और इकलौता देश बन गया। पहली बार भारत ने पाकिस्तान के सैन्य गढ़ माने जाने वाले पंजाब प्रांत तक हमला किया। बहावलपुर जैसे खतरनाक आतंकी ठिकानों को भी निशाना बनाया, जहां अमेरिका भी ड्रोन भेजने की हिम्मत नहीं कर पाया था। ये वही बहावलपुर है, जहां 2001 में एक चर्च पर हमला कर आतंकियों ने ईसाई समुदाय के 16 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

अभेद्य रहा आकाशतीर

बीते 4 अप्रैल को जिस स्वदेशी‘आकाशतीर’एयर डिफेंस सिस्टम को भारतीय सेना के एयर डिफेंस कोर में शामिल किया गया, उसने सैकड़ों पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। सेना के सूत्रों का कहना है कि यह भारतीय सिस्टम वैश्विक स्तर पर निर्यात होने वाले हथियारों की लिस्ट में उभरा है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से तैयार इस सिस्टम ने भारत के स्वदेशी क्षमताओं को दुनिया में प्रदर्शिता किया है।

पहली बार पीओके पार

भारत अभी तक अधिकमत पीओके तक ही हमला करता था। लेकिन, इस बार पाकिस्तान के अंदर सैंकड़ों किमी तक भारत ने अटैक किया। भारत ने दिखा दिया कि हम घर में घुसकर हमला और बदला ले सकते हैं। आतंकवादियों और उनको पनाह देने वाले दोनों पर समान कार्रवाई की गई। भारत ने संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के दायरे से न तो एलओसी बाहर होगी और न ही पाकिस्तान का अंदरूनी इलाका।

ये प्रमुख संदेश दिए

 • ऑपरेशन सिंदूर ने खींची नई लक्ष्मण रेखा- अगर आतंक को राज्य नीति बनाओगे, तो उसका खामियाजा पूरे देश को भुगतान होगा।

 •पाकिस्तान की कमजोर एयर डिफेंस की खुली पोलः सिर्फ 23 मिनट में सटीक अटैक से भारत ने पाकिस्तान के कमजोर एयर डिफेंस सिस्टम को बेनकाब किया।
 • राफेल लड़ाकू विमानों ने स्कैल्प मिसाइल और हैमर बमों से मिशन पूरा कर भारत को तकनीकी और रणनीतिक बढ़त दिलाई

• पाकिस्तान में लगाए चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने आसानी से भेद कर यह दिखा दिया कि सुरक्षा केवल हथियार खरीदने से नहीं होती
 •बिना युद्ध एस्केलेशन के सटीक वार: भारत ने सिर्फ आतंक के अड्डों को निशाना बनाया, लेकिन हालात को युद्ध में नहीं बदलने दिया।

 •संयुक्त बल सहयोग: भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर हमले किए, यह भारत की बढ़ती संयुक्त सैन्य ताकत का प्रमाण है।
• दुनिया को दिखाया कि भारत अपनी जनता की रक्षा के लिए किसी की इजाजत का इंतजार नहीं करेगा।

 • कश्मीर पर नैरेटिव बदला: पहली बार, भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को आतंकवाद की नजर से देखा गया। इसे कश्मीर मुद्दे से पूरी तरह से अलग कर दिया गया।

Hindi News / New Delhi / ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने बदल डाले जंग के नियम

ट्रेंडिंग वीडियो