स्कूल के निरीक्षण के दौरान टीचर ने की धार्मिक टिप्पणी
दरअसल, छतरपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के सामने एक टीचर ने स्कूल भवन के निर्माण के लिए धार्मिक टिप्पणी कर दी। टीचर ने दोनों नेताओं को संबोधित करते हुए कहा “साहब, यहां 70 साल से हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं। इनके लिए पक्की इमारत बनवाइए या पीएम श्री जैसी कोई योजना लाइए।” टीचर की इतनी बात सुनते ही दोनों भाजपा नेता भड़क गए। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने टीचर की बात पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा “बच्चों को धर्म के नाम पर क्यों बांट रहे हो? यह स्कूल सभी धर्मों के बच्चों का है।”
गलती का अहसास होते ही स्टाफ ने माफी मांगी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शिक्षक को फटकार लगा दी। इससे उसे अपनी गलती का अहसास हो गया। इस दौरान स्कूल स्टाफ ने सफाई देते हुए कहा कि उसे लगा कि यहां पाकिस्तान से आए हिंदू बच्चे पढ़ते हैं। इस पर नेताओं ने स्टाफ को दोबारा समझाया कि यहां सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं, न कि सिर्फ हिंदू। बाद में स्टाफ को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने माफी मांग ली। इसके बाद दोनों नेताओं ने बारीकी से स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्कूल की खराब हालत देखकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि स्कूल की मरम्मत और जरूरी काम जल्द कराए जाएंगे।