scriptइन्हें धर्म में क्यों बांट रहे हो? सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक पर भड़के दिल्ली के मंत्री, स्टाफ ने मांगी माफी | CM Rekha Gupta minister Manjinder Singh Sirsa angry teacher Senior Secondary School in Chhatarpur Delhi staff apologized | Patrika News
नई दिल्ली

इन्हें धर्म में क्यों बांट रहे हो? सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक पर भड़के दिल्ली के मंत्री, स्टाफ ने मांगी माफी

Manjinder Singh Sirsa Angry: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मंगलवार को छतरपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान दोनों नेता एक टीचर की धर्मपूर्ण टिप्पणी पर नाराज हो गए।

नई दिल्लीApr 29, 2025 / 12:01 pm

Vishnu Bajpai

Manjinder Singh Sirsa Angry: इन्हें धर्म में क्यों बांट रहे हो? सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक पर भड़के दिल्ली के मंत्री, स्टाफ ने मांगी माफी

Manjinder Singh Sirsa Angry: इन्हें धर्म में क्यों बांट रहे हो? सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक पर भड़के दिल्ली के मंत्री, स्टाफ ने मांगी माफी

Manjinder Singh Sirsa Angry: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी मंगलवार को छतरपुर के संजय कॉलोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। यह दौरा स्कूल की हालत देखने और जरूरतें समझने के लिए किया गया था। इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ। जिस पर दोनों नेता नाराज हो गए और उन्होंने शिक्षक को फटकार लगा दी। इससे स्कूल में थोड़ी देर के लिए माहौल तनावग्रस्त हो गया। हालांकि बाद में स्कूल स्टाफ को अपनी गलती का अहसास हुआ तो बच्चों के सामने ही दोनों नेताओं से टीचर ने माफी मांग ली। इसके बाद दोनों नेता निरीक्षण के लिए आगे बढ़ गए।

स्कूल के निरीक्षण के दौरान टीचर ने की धार्मिक टिप्पणी

दरअसल, छतरपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के सामने एक टीचर ने स्कूल भवन के निर्माण के लिए धार्मिक टिप्पणी कर दी। टीचर ने दोनों नेताओं को संबोधित करते हुए कहा “साहब, यहां 70 साल से हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं। इनके लिए पक्की इमारत बनवाइए या पीएम श्री जैसी कोई योजना लाइए।” टीचर की इतनी बात सुनते ही दोनों भाजपा नेता भड़क गए। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने टीचर की बात पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा “बच्चों को धर्म के नाम पर क्यों बांट रहे हो? यह स्कूल सभी धर्मों के बच्चों का है।”

गलती का अहसास होते ही स्टाफ ने माफी मांगी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शिक्षक को फटकार लगा दी। इससे उसे अपनी गलती का अहसास हो गया। इस दौरान स्कूल स्टाफ ने सफाई देते हुए कहा कि उसे लगा कि यहां पाकिस्तान से आए हिंदू बच्चे पढ़ते हैं। इस पर नेताओं ने स्टाफ को दोबारा समझाया कि यहां सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं, न कि सिर्फ हिंदू।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में 2000 कर्मचारियों की नौकरी खत्म! रेखा सरकार के निर्णय पर AAP का वार, BJP का पलटवार

बाद में स्टाफ को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने माफी मांग ली। इसके बाद दोनों नेताओं ने बारीकी से स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्कूल की खराब हालत देखकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि स्कूल की मरम्मत और जरूरी काम जल्द कराए जाएंगे।

Hindi News / New Delhi / इन्हें धर्म में क्यों बांट रहे हो? सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक पर भड़के दिल्ली के मंत्री, स्टाफ ने मांगी माफी

ट्रेंडिंग वीडियो