scriptसीएम रेखा गुप्ता ने रद की तीन विभागों की छुट्टियां, सालभर पहले हुए हादसे को लेकर लिया फैसला | CM Rekha Gupta canceled holidays 3 departments in Delhi decision regarding waterlogging in monsoon 2025 | Patrika News
नई दिल्ली

सीएम रेखा गुप्ता ने रद की तीन विभागों की छुट्टियां, सालभर पहले हुए हादसे को लेकर लिया फैसला

Monsoon 2025: दिल्ली सरकार मानसून के दौरान लोगों को असुविधा से बचाने के लिए गंभीर हो गई है। इसी के चलते सीएम रेखा गुप्ता के आदेश पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने तीन विभागों की छुट्टियों पर 15 सितंबर तक रोक लगा दी है।

नई दिल्लीApr 26, 2025 / 06:48 pm

Vishnu Bajpai

CM Rekha Gupta

सीएम रेखा गुप्ता ने रद की तीन विभागों की छुट्टियां, सालभर पहले हुए हादसे को लेकर लिया फैसला

Monsoon 2025: दिल्ली सरकार ने आगामी मानसून सत्र के मद्देनजर तैयारियों को प्राथमिकता देते हुए अपने तीन प्रमुख विभागों में 15 सितंबर तक कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इसमें लोक निर्माण विभाग (PWD), दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग शामिल हैं। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, इन विभागों के कर्मचारियों को केवल मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में ही अवकाश दिया जाएगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जूनियर इंजीनियर और उससे उच्च स्तर के किसी भी अधिकारी को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के निर्देशानुसार, इस अवधि में किसी अन्य कारण से छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी।
सरकार का यह कदम राजधानी में मानसून के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं से प्रभावी तरीके से निपटने की दिशा में उठाया गया है। मानसून के आगमन से पहले नालियों की सफाई, जलभराव की रोकथाम, सड़कों की मरम्मत और शहर भर में मलबा हटाने जैसे कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में अधिकारियों द्वारा 400 से अधिक जलभराव वाले स्थलों की पहचान की जा चुकी है। जिन्हें मानसून से पहले दुरुस्त करना अत्यंत आवश्यक है।

पिछले साल कोचिंग सेंटर में भरा था पानी

दरअसल, पिछले साल ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में जलभराव के चलते एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। जिसमें फंसकर तीन छात्रों की मृत्यु हो गई थी। यह घटना दिल्ली में जलभराव की गंभीरता को दर्शाती है और इस बार सरकार अतिरिक्त सतर्कता बरतने के प्रयास कर रही है। इसी के चलते दिल्ली की भाजपा (BJP) सरकार ने यह दावा किया है कि दिल्ली को जलभराव की समस्या से मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुराने ड्रेनेज सिस्टम की खामियों और नालियों में गाद जमा होने जैसी समस्याओं के कारण हर वर्ष मानसून के दौरान राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो जाता है।
यह भी पढ़ें

यही पेरिस और इंग्लैंड है?…रेखा के मंत्री के सामने बंद हो गई AAP विधायक की बोलती!

दिल्ली के जल एवं लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने घोषणा की है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली लगभग 1400 किलोमीटर लंबी नालियों की सफाई का कार्य 31 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य एजेंसियां भी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली नालियों की सफाई के कार्य में जुटी हुई हैं। मंत्री वर्मा ने यह भी जानकारी दी कि चिन्हित जलभराव स्थलों की विशेष निगरानी के लिए 345 इंजीनियरों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह इंजीनियर 345 जलभराव वाले स्‍थानों की विशेष निगरानी करेंगे। प्रत्येक प्रभारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि भारी बारिश की स्थिति में पानी का त्वरित निकासी हो सके।
सरकार ने स्वचालित पंपों की भी पर्याप्त व्यवस्था की है। बारिश के समय इन पंपों का संचालन सुचारू रखने के लिए ऑपरेटरों को शिफ्टों में तैनात किया जाएगा। दिल्ली में मानसून सामान्यतः जून के अंत में प्रवेश करता है और इससे पहले सभी तैयारियां पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया है। इससे पहले दिल्ली के पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने जलभराव वाले स्‍थानों पर तैनात किए गए सभी इंजीनियरों के सस्पेंशन लेटर तैयार करने के निर्देश दिए थे।

Hindi News / New Delhi / सीएम रेखा गुप्ता ने रद की तीन विभागों की छुट्टियां, सालभर पहले हुए हादसे को लेकर लिया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो