scriptAAP BJP Controversy: दिल्ली के मंत्री ने AAP पर किया पलटवार, पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, बोले- मुंहतोड़ जवाब देंगे | AAP BJP Controversy in Delhi CM Rekha Gupta Minister Manjinder Singh Sirsa warned Pakistan Pahalgam terrorist attack | Patrika News
नई दिल्ली

AAP BJP Controversy: दिल्ली के मंत्री ने AAP पर किया पलटवार, पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, बोले- मुंहतोड़ जवाब देंगे

AAP BJP Controversy: दिल्ली में आप नेता सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने उन्हें जवाब दिया है। इसके साथ ही दिल्ली के मंत्री ने पाकिस्तान को भी कड़ी चेतावनी दी है।

नई दिल्लीApr 26, 2025 / 05:47 pm

Vishnu Bajpai

AAP BJP Controversy: दिल्ली के मंत्री ने AAP पर किया पलटवार, पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, बोले- मुंहतोड़ जवाब देंगे

AAP BJP Controversy: दिल्ली के मंत्री ने AAP पर किया पलटवार, पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, बोले- मुंहतोड़ जवाब देंगे

AAP BJP Controversy: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश उबल रहा है। इसी बीच दिल्ली की रेखा सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के उस दावे पर पलटवार किया। जिसमें AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर दिल्ली में प्रदूषण के नाम पर बड़ा फ्रॉड करने का आरोप लगाया था। मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी को झूठ और गंदगी फैलाने वाला बताया। इसके साथ ही उनके दावे पर कहा कि दिल्ली में जिन जगहों पर आप छह एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम लगाने की बात कह रही है। वह स्‍थान आम आदमी पार्टी की सरकार में ही तय किए गए थे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा और केंद्र सरकार से सुरक्षा चूक की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। सिरसा ने आईएएनएस से कहा कि पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है। धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या करना निंदनीय है और इसका जवाब सख्ती से दिया जाएगा।

हमला करने वालों और उन्हें उकसाने वालों की अब खैर नहीं

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्पष्ट किया कि हमला करने वालों और उन्हें उकसाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के सख्त कदमों का स्वागत करते हुए सिरसा ने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि निर्दोषों की मौत पर जश्न मनाने वालों को इंसान कहने का हक नहीं है। सिरसा ने सुरक्षा व्यवस्था में चूक पर भी चिंता जताई और सवाल उठाया कि संवेदनशील क्षेत्र में आतंकी कैसे घुसे। उन्होंने पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के भारत विरोधी बयान की भी निंदा की और कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। साथ ही उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में क्यों सस्पेंड होंगे 335 इंजीनियर? सीएम रेखा गुप्ता के एक्‍शन पर प्रवेश वर्मा ने अपनाया कड़ा रुख

आम आदमी पार्टी के दावे पर किया पलटवार

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी के उस दावे पर पलटवार किया है। जिसमें आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता पर प्रदूषण के नाम पर बड़ा फ्रॉड करने का आरोप लगाया था। मनजिंद सिंह सिरसा ने सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा “दुनिया में सब कुछ बदल सकता है लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता नहीं बदलेंगे। ये लोग सत्ता में रहें या विपक्ष में, ये सिर्फ झूठ और गंदगी ही फैलायेंगे!”
सिरसा ने सौरभ भारद्वाज को संबोधित करते हुए कहा “सौरभ जी, ये जो Air Quality Monitoring System लगाने के लिये 6 Locations की बात आप कर रहे हैं। ये फैसला आपकी सरकार के दौरान ही लिया गया था। अब जब भाजपा सरकार द्वारा लगातार किए गए कार्यों से दिल्ली में हवा साफ हो रही है और प्रदूषण कम हो रहा है तो आपसे बर्दाश्त नहीं हुआ और आपने झूठ की उल्टियां करनी शुरू कर दी। जनता आप की सब मक्कारी समझती है। सत्य की रोशनी में झूठ टिक नहीं सकता।”

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा था?

इससे पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर बड़ा फ्रॉड करने के आरोप लगाए थे। सौरभ भारद्वाज ने दावा करते हुए कहा था “दिल्ली की भाजपा सरकार ने हरे-भरे इलाकों और जंगलों में 6 नए एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम लगाए हैं। ताकि इन स्थानों से प्रदूषण का कम स्तर दर्ज हो और औसत प्रदूषण स्तर कम दिखाया जा सके। इसके साथ ही दिल्ली में जहां-जहां प्रदूषण के आंकड़े अधिक आ रहे हैं। वहां के मॉनीटरिंग सिस्टम को जानबूझकर खराब कर दिया जाएगा। ताकि वास्तविकता छिपाई जा सके।”
यह भी पढ़ें

AAP का बड़ा दावा-दिल्ली में फ्रॉड कर रहीं सीएम रेखा गुप्ता, स्वाति मालीवाल बोलीं- आतिशी पर होनी चाहिए कार्रवाई

सौरभ भारद्वाज ने इसे दिल्ली के बच्चों के स्वास्थ्य के खिलाफ एक ‘आपराधिक साजिश’ करार दिया और कहा कि यह कोई साधारण मुद्दा नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ा गंभीर मामला है। उनका कहना था कि जनता को भ्रमित किया जाएगा कि प्रदूषण घट गया है, जबकि हकीकत में स्थिति जस की तस या बदतर होगी।
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था “कल यानी शुक्रवार का वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में प्रदूषण स्तर यानी एक्यूआई 373 था। रोहिणी रेजीडेशियल एरिया में 334 था। मैं जंगल की बात नहीं कर रहा। जो खाली एरिया होते हैं। जहां वाहन कम होते हैं। जैसे मंदिर मार्ग का एक्यूआई 156 है। एक जगह का एक्यूआई 373 है। दूसरी जगह पर 156 है। यानी जहां ज्यादा हैवी प्रदूषण है। वहां मॉनीटरिंग ‌सिस्टम खराब कर जहां प्रदूषण का स्तर कम है। वहां का आंकड़ा दिखाया जाएगा। इससे प्रदूषण के आंकड़े कम हो जायेंगे और डंका पीटा जाएगा कि प्रदूषण कम हो गया।”

Hindi News / New Delhi / AAP BJP Controversy: दिल्ली के मंत्री ने AAP पर किया पलटवार, पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, बोले- मुंहतोड़ जवाब देंगे

ट्रेंडिंग वीडियो