साथी के साथ मिलकर युवक को धारदार हथियार से मारा
इस संबंध में पीड़िता अंजना कुंवर पति योगेंद्रसिंह निवासी ग्राम नागदेड़ा पुलिस थाना अरनोद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 मई को आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर उसके पति योगेंद्र सिंह को दोपहर घर अकेले आते देख घेरकर धारदार हथियार से समूह बनाकर हमला किया। इससे उसके पति की मौत हो गई। अंजना कुंवर की रिपोर्ट पर थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज किया गया। यह भी पढ़े –
बाल-बाल बचे टीआई साहब! 8 लेन एक्सप्रेस-वे में पलटी कार, परिवार अस्पताल में भर्ती जांच के लिए टीम गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग से हत्या में शरीक रहे दोनों आरोपियों पुखराज सिंह उर्फ गुड्डूसिंह पिता रघुवीरसिंह राजपूत 37 साल निवासी जवासा थाना नीमच सीटी तथा संजयसिंह पिता घनश्यामसिंह राजपूत 32 साल निवासी नागदेड़ा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से उनके साथियों एवं घटना के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव तिवारी ने बताया कि पुखराज पिता रघुवीरसिंह राजपूत निवासी जवासा वर्तमान में भाजयुमो भादवामाता मंडल अध्यक्ष है।