नीमच में मई 2025 में साइबर फ्रॉड की 9 शिकायतों में कुल 10,09,454 रुपए पीड़ितों को वापस मिले हैं। एक शिकायत में 1,04,144 रुपए और 8 अन्य शिकायतों में 9,05,000 रुपए न्यायालय के आदेश पर लौटाए गए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 19,88,637 रुपए पीड़ितों को वापस किए जा चुके हैं। इसके अलावा, 6 लाख रुपए न्यायालय के आदेश पर और 29,80,042 रुपए होल्ड खातों से रिकवर किए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग में तबादलों पर बड़ा अपडेट, लोक शिक्षण आयुक्त ने जारी किए संशोधित आदेश साइबर सेल ने मई 2025 में 64 एफआईआर दर्ज की
साइबर सेल ने मई 2025 में 64 एफआईआर दर्ज की हैं। 272 बैंक खातों को होल्ड, डैबिट किया गया है। 147 मोबाइल नंबर, 150 आईएमईआई नंबर और 57 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया गया है। ये सभी नंबर साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए जा रहे थे।
ठगी पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत करें
एसपी जायसवाल ने बताया कि गृह मंत्रालय के एनसीआरपी पोर्टल की मदद से फ्रॉड में शामिल नंबरों और खातों की पहचान की गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। मोबाइल चोरी या गुम होने पर नजदीकी थाने में सूचना दें।